आरक्षक का आरोप- जब पुलिस ही पुलिस की नहीं सुनती तो ऐसी वर्दी पहनने का क्या फायदा ?
मुरैना. पुलिस ही पुलिस की नहीं सुनती तो ऐसी वर्दी पहनने का क्या फायदा...ये कहकर एक आरक्षक ने डीएसपी के सामने अपनी वर्दी फाड़ दी और जमकर हंगामा किया। मामला मुरैना का है जहां एसपी ऑफिस में आरक्षक ने जमकर हंगामा किया। काफी देर बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले को शांत कराया। बताया जा रहा है कि आरक्षक के परिवार का एक युवक से लेनदेन का पुराना मामला चल रहा है और इसी को लेकर ये सब हंगामा हुआ।
पहले पूरा मामला समझिए..
भिंड की पुलिस लाइन में रहने वाले आरक्षक सुल्तान सिंह के परिवार का यूपी के जालौन जिले के बरौली के रहने वाले संदीप सिंह राठौड़ नाम के युवक के साथ पुराना पैसों का लेन-देन चल रहा है। संदीप सिंह अपना पैसा लेने के लिए भिंड में आरक्षक सुल्तान सिंह के घर आया तो आरोप है कि आरक्षक सुल्तान सिंह ने उसे धमकाते हुए उसका मोबाइल छीन लिया। इसके बाद संदीप सिंह शिकायत लेकर एसपी ऑफिस पहुंचा और लिखित में आरक्षक सुल्तान सिंह के खिलाफ शिकायत की। मामले की सुनवाई करते हुए डीएसपी हेडक्वार्टर अरविंद शाह ने संदीप सिंह की मौजूदगी में बात करने के लिए आरक्षक सुल्तान सिंह को बुलाया तो पता चला कि दोनों के बीच डेढ़ लाख रुपए के लेन-देन का विवाद है।
देखें वीडियो-
डीएसपी के सामने फाड़ी वर्दी, मचाया हंगामा
बातचीत के दौरान संदीप सिंह ने डीएसपी को बताया कि जब वो अपने पैसे मांगने के लिए आरक्षक सुल्तान सिंह के घर पहुंचा तो सुल्तान सिंह ने उसके साथ अभद्रता की और धमकाते हुए उसका मोबाइल छीन लिया। जिस पर डीएसपी ने आरक्षक सुल्तान सिंह से पूछा मोबाइल क्यों छीना? इस पर आरक्षक सुल्तान सिंह भड़क गया और अपनी वर्दी फाड़कर चिल्लाते हुए बाहर निकल आया। आरक्षक बार-बार चिल्ला रहा था कि जब पुलिस ही पुलिस की बात नहीं सुनती तो फिर ऐसी वर्दी पहनने का क्या फायदा ? आरक्षक के चिल्लाने और हंगामा होने की आवाज सुनकर वरिष्ठ अधिकारी अपने कमरे से निकले जिनके सामने भी आरक्षक ने जमकर हंगामा किया। किसी तरह अधिकारियों ने उसे समझाकर शांत कराया। वहीं इस मामले डीएसपी अरविंद शाह का कहना है कि आरक्षक सुल्तान पर उधारी का पैसा न देने और मांगने पर अभद्रता व मोबाइल छीनने की शिकायत की शिकायत आई थी । इस पर आरक्षक सुल्तान सिंह को बुलाया गया था। लेकिन उसने आवेश में आकर मेरे सामने ही वर्दी फाड़कर हंगामा किया। इस संबंध में एसपी साहब को प्रतिवेदन भेजा है।
देखें वीडियो-