
मुरैना. जड़ेरुआ फीडर से निकली ३३ के वी लाइन के आठ खंभे आसन नदी की बाढ़ के चलते गिर गए, जिसके चलते चार दिन से एक दर्जन से अधिक गांवों की बिजली व्यवस्था ठप पड़ी हैं। वहीं१५ हजार की आबादी वाली पंचायत अलापुर में भी पिछले तीन दिन से बिजली सप्लाई ठप पड़ी है।
पिछले कुछ दिनों से अंचल में हो रही लगातार बारिश के चलते आसन नदी में बाढ़ के हालात बने और इसी बाढ़ में जड़ेरुआ फीडर से निकली ३३ के वी लाइन के आठ खंभे बाढ़ में गिर गए, जिसके चलते भौडेरी फीडर से जुड़े एक दर्जन से अधिक गांवों की १० सितंबर की शाम से बिजली सप्लाई ठंप पड़ी है। बिजली सप्लाई प्रभावित होने पर ग्रामीणों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है। ग्रामीण क्षेत्र में बिजली से चलने वाले घरेलू उपकरण बंद पड़े हैं। इस फीडर से जो बाजार का क्षेत्र जुड़ा है, वहां किसी तरह इधर- उधर से लेकर बिजली सप्लाई बहाल कर दी गई थी लेकिन चार दिन बाद शनिवार से ग्रामीण अंचल में भी अल्टरनेट बिजली सप्लाई शुरू कर दी है। उसमें भी एक या दो फीस पर ही बिजली सप्लाई मिल रही है। जिसके चलते प्रोपर बिजली सप्लाई बीच- बीच में प्रभावित हो रही है।
Published on:
18 Sept 2024 03:02 pm

बड़ी खबरें
View Allमुरैना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
