14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पालकों से फीस जमा करवाई, अब बंद कर दिया स्कूल

फीस वापस करने की मांग को लेकर पालकों का हंगामा, बोले-बच्चों की एक साल हो गई बर्बाद, मामला शहर के जी माउंट लिटेरा स्कूल का

2 min read
Google source verification

मुरैना. शहर की मुरैना ब्रांच कैनाल पर संचालित एक निजी स्कूल में पहले बच्चों को प्रवेश दिया और अब स्कूल बंद करने का पालकों को मेसेज कर दिया। पालकों ने बुधवार को स्कूल पर पहुंचकर हंगामा किया। पालकों का कहना हैं कि बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ की गई है। अब सत्र शुरू हो चुका है, किसी बड़े स्कूल में प्रवेश नहीं मिलेगा।

जानकारी के अनुसार जी माउंट लिटेरा स्कूल मुंबई की मुरैना में राकेश चौबे द्वारा फ्रेंचाइजी ली गई थी। जून से प्रवेश प्रक्रिया शुरू की गई। करीब 60 बच्चों का प्रवेश भी हुआ और स्कूल से किताब भी दी गई। फीस के नाम पर किसी से 45 हजार तो किसी से 30 हजार रुपए जमा कराए और 5 से 6 हजार में एक बच्चे की किताब दी गई। पालकों ने सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक स्कूल परिसर में हंगामा किया। आरटीई के तहत रेखा शर्मा के बच्चे का प्रवेश किया था, जो कि निशुल्क रहता है, उससे भी चार हजार रुपए ले लिए।

ये बोले पालक

मेरे बेटे का आरटीई के तहत प्रवेश मिला था, अब अन्य किसी स्कूल में कैसे होगा प्रवेश और कहां से फीस आएगी। स्कूल बंद होने से बच्चों के भविष्य चौपट हो रहा है।

रेखा शर्मा, पालक

मैंने बेटे का माउंट लिटेरा स्कूल में प्रवेश दिलाया था। 45 हजार रुपए फीस और 6 हजार रुपए किताब के जमा करा लिए, अब फीस वापसी के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है।

राजू मांझी, पालक

ये बोले संचालक


स्कूल में जिन बच्चों को प्रवेश हुआ था। उनमें से आधे बच्चे ऐसे हैं, जिनकी फीस जमा नहीं हुई है। लगातार उनको मेसेज किए जा रहे हैं। फीस जमा न होने पर हेड ऑफिस से मुरैना की फ्रेंचाइजी को बंद कर दिया है। इसके लिए पालकों को मेसेज किया था। बच्चों को बानमोर की शाखा में शिफ्ट किया जा सकता है, लेकिन पालकों ने फीस वापस मांगी, तो उनकी फीस वापस कर दी है।

राकेश चौबे, संचालक, जी माउंट लिटेरा स्कूल