
संभागीय महिला कबड्डी में ग्वालियर विजेता, मुरैना उप विजेता
मुरैना. संभागीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता में ग्वालियर संभाग की मुरैना में कराई गई। इसके आयोजन की जिम्मेदारी शासकीय कन्या लीड कॉलेज मुरैना को दी गई। पहले छह जिलों की टीमों के बीच मुकाबला हुआ। उसके बाद फाइनल मुकाबला मुरैना और ग्वालियर की टीम के बीच हुआ। जिसमें ग्वालियर विजेता व मुरैना उप विजेता रही। समापन समारोह में खिलाडिय़ों को प्रमाण पत्र व ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया।
प्रतियोगिता का आयोजन पुलिस लाइन स्थित हॉल में किया गया। प्रतियोगिता में सबसे पहले दतिया व भिंड की टीम के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें भिंड विजयी रही। गुना व शिवपुरी टीम के बीच मुकाबला हुआ जिसमें गुना विजयी, दतिया भिंड के बीच हुए मुकाबला हुआ। भिंड व मुरैना के बीच मुकाबला हुआ जिसमें मुरैना विजयी रही। सेमी फाइनल गुना और ग्वालियर, मुरैना भिंड के बीच हुआ। फाइनल मुकाबला मुरैना व ग्वालियर के बीच रहा, जिसमें ग्वालियर विजेता व मुरैना उप विजेता रही। प्रतियोगिता के समापन पर विजेता व उप विजेता टीम को पुरस्कृत किया। डॉ. हरेन्द्र सिकरवार आयोजन सचिव व क्रीडा अधिकारी शासकीय कन्या महाविद्यालय मुरैना द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया और प्रतीक चिन्ह भेंटकर स्वागत किया। वहीं कार्यक्रम का संचालन डॉ. विनायक सिंह तोमर ने किया। प्रतियोगिता में सहयोग खेल विभाग के श्याम सिकरवार, नरेन्द्र सिकरवार का रहा।
ये शामिल रहे कार्यक्रम में
प्रतियोगिता के समापन समारोह की अध्यक्षता डॉ. भारती शुक्ला प्राचार्य शासकीय कन्या महाविद्यालय मुरैना ने की। अतिथि के रूप में प्रो. राकेश श्रीवास्तव ग्वालियर, डॉ. लखवेन्द्र ङ्क्षसह भिंडसा ग्वालियर, डॉ. दीपाली वर्मा, डॉ. मनोहर कटारिया ग्वालियर, डॉ. प्रमोद नरवरिया मिहोना भिंड, डॉ. उमेश राजपूत डबरा, डॉ. संजीव सिंह बानमोर, डॉ. रफीक कुर्रेशी कैलारस, डॉ. वीरेन्द्र गुर्जर अंबाह आदि मौजूद रहे। इसके अलावा पुलिस लाइन से आर आई कनक सिंह चौहान भी मौजूद रहे।
Published on:
17 Oct 2023 10:16 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरैना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
