17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुरैना के स्कूलों में लगे गोबर व कचरे के ढेर, बंधे है पशु

- विभागीय अधिकारियों की अनदेखी के चलते स्कूल परिसर में पसरी गंदगी- स्कूलों में आज होगा प्रवेशोत्सव

2 min read
Google source verification
मुरैना के स्कूलों में लगे गोबर व कचरे के ढेर, बंधे है पशु

मुरैना के स्कूलों में लगे गोबर व कचरे के ढेर, बंधे है पशु

मुरैना. मंगलवार से शासकीय स्कूल खुल रहे हैं। स्कूलों में प्रवेशोत्सव मनाया जाएगा। लेकिन सरकारी स्कूलों के आगे या परिसर में कहीं गंदगी, गोबर के ढेर लगे हैं तो कहीं पशु बांधे जा रहे हंै। स्कूल खुलने से पूर्व परिसर की साफ सफाई किए जाने व व्यवस्थित करने के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश थे लेकिन कुछ स्कूलों की व्यवस्थाएं बेपटरी नजर आ रही हैं।
सरकारी स्कूल के संस्था प्रधानों ने नगर निगम को सूचना दी है लेकिन नगर निगम भी प्रोपर सफाई नहीं कर सका। कब्रिस्तान के पीछे स्थित शासकीय मिडिल स्कूल क्रमांक पांच परिसर में भैंस, गोवंश बंधा हुआ है। स्कूल के सामने व बगल से गोबर के ढेर लगे हुए हैं। चारों तरफ गंदगी ही गंदगी पड़ी है। इसी तरह गणेश पुरा जीवाजी क्लब के नाम से संचालित शासकीय प्राथिमिक विद्यालय के गेट पर कंडे थापे जा रहे हैं। यहां भी स्कल परिसर में गोबर पड़ा हुआ है। चारों तरफ गंदगी पसरी हुई है। वहीं शासकीय मॉडल उमावि की बिल्डिंग की बाउंड्री सटकर गंदगी व कचरे के ढेर लगे हुए हैं। जिससे स्कूल एवं पास में स्थिति निशक्त बच्चों के छात्रावास में दुर्गंध व बदबू आने से स्टाफ व बच्चे परेशान हैं।
कथन
- बी इ ओ, बीआरसी को पूर्व में ही निर्देश दिए जा चुके हैं कि स्कूल परिसर की सफाई कराई जाए और अगर कोई अतिक्रमण है तो उसको भी हटवाया जाए। और मैं दिखवा लेता हूं।
ए के पाठक, जिला शिक्षा अधिकारी, मुरैना

शिकायत करने पर झगड़े पर उतारू
कब्रिस्तान के पीछे स्थित सरकारी स्कूल परिसर में दबंगों ने पशु बांधकर कब्जा कर लिया है। स्कूल स्टाफ अगर शिकायत करता है तो दबंग झगड़े पर उतारू हो जाते हैं। पूर्व में प्रशासनिक अधिकारियों ने भी भ्र्रमण के दौरान अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे लेकिन नगर निगम ने इस ओर ध्यान नहीं दिया इसलिए अतिक्र्रमणकारियों के हौंसले बुलंद हैं।