28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी के मुरैना में भीषण हादसा, 2 लोगों की दर्दनाक मौत, 20 से ज्यादा घायल

Road Accident in MP: मध्यप्रदेश के मुरैना से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। यहां रविवार रात करीब 11 बजे ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से एक ही परिवार के दो सदस्यों की मौत हो गई है।

2 min read
Google source verification
road accident in Morena MP

Road accident in Morena (फोटो सोर्स: पत्रिका)

Road Accident in MP: मध्यप्रदेश के मुरैना से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। यहां रविवार रात करीब 11 बजे ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से एक ही परिवार के दो सदस्यों की मौत हो गई है। मृतकों में जेठ और बहू शामिल हैं। वहीं इस हादसे में 20 से ज्यादा लोगों को चोट आई है। घायलों में महिलाएं और 9 बच्चे भी शामिल हैं। 4 लोगों की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें ग्वालियर रेफर किया गया है।

ये भी पढ़े - दिल्ली से भिंड आ रही यात्री बस पलटी, मची चीख पुकार

धार्मिक कार्यक्रम में जाते समय हुआ हादसा

ये पूरा मामला जिले के नूराबाद थाना क्षेत्र के करह धाम का बताया जा रहा है। नूराबाद थाना पुलिस के मुताबिक, रविवार को ट्रैक्टर ट्रॉली मे 30 से 35 लोग सवार होकर किसी धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थें। इसी दौरान ड्राइवर का नियंत्रण छूटा और ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क पर लहराती हुई पलट गई, जिसके बाद दर्जनों लोग उसके नीचे दब गए।

सड़क हादसे की चपेट में

ये है मृतक: मुंशी पुत्र मंगालिया जाटव(50) और पिस्ता बाई पति पूरण जाटव(35)।

ये इलाज के लिए ग्वालियर रेफर: रेशमा(17), पूनम(20), अशर्फी(45) और कमला(50)।

ये भी घायल

  • रामबेटी पत्नी मुन्ना जाटव उम्र 50 वर्ष
  • गीता पत्नी रामखिलाडी जाटव उम्र 30 वर्ष
  • महादेवी पत्नी बनवारी जाटव उम्र 30 वर्ष
  • गीता पत्नी वीरेंद्र जाटव उम्र 28 वर्ष
  • ओमवती पत्नी प्रदीप जाटव उम्र 26 वर्ष
  • बेबी पुत्री मनोज जाटव उम्र 12 वर्ष
  • संदीप पुत्र राम खिलाड़ी जाटव उम्र 18 वर्ष
  • (समस्त निवासीगण हटीपुरा )

वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम एंबुलेंस के साथ घटनास्थल पर पहुंची और सभी घायलों का रेसक्यू कर उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया। हादसे में 4 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। इन्हें ग्वालियर रेफर किया गया है।