
नियमों की अनदेखी, बिना चेक लिए जमा कराईं बीएड की कॉपियां
मुरैना. जीवाजी विश्व विद्यालय के स्पष्ट निर्देश हैं कि बीएड की कॉपियां जमा कराने के साथ ही प्रति छात्र १०० परीक्षा खर्च के रूप में संस्था प्रभारी से चेक के माध्यम से लीड कॉलेज में जमा कराएं जाएं। अन्यथा की स्थिति में कॉपी जमा नहीं कराई जा सकती लेकिन मुरैना शासकीय कन्या (लीड) महाविद्यालय मेें जिले के चार प्राइवेट कॉलेजों से प्रबंधन ने बिना चेक लिए मनमाने रूप से कॉपी जमा करा ली गई हैं। चर्चा है कि कॉलेज प्रबंधन ने चेक से जमा न करते हुए स्कूल संचालक से कैश में पैसे जमा कराए हैं, वह पैसा किस मद में गया, यह जांच का विषय है।
विश्व विद्यालय का यह नियम सरकारी व प्राइवेट सभी कॉलेजों में लागू होता है। इस नियम का जिले के शासकीय कॉलेजों ने अक्षरसह पालन भी किया। उनके द्वारा प्रति छात्र १०० के हिसाब से चेक से राशि जमा कराई जा चुकी है। परंतु प्राइवेट कॉलेज जिनमें एक अंबाह, एक पोरसा और एक मुरैना कैनाल पर स्थित कॉलेज सहित चार कॉलेज ऐसे हैं जिन्होंने १०० रुपए के हिसाब से फीस चेक के जरिए जमा नहीं कराई है। विडंवना इस बात की है कि शासन द्वारा जिले में एक लीड कॉलेज इसलिए बनाया जाता है कि जिले के अन्य कॉलेजों में शासन व यूनिवर्सिटी के नियमों को फॉलो कराया जाए और नियमों की अनदेखी करने पर संबंधित संस्था के खिलाफ कार्रवाई प्रस्तावित की जाए लेकिन यहां प्राय: देखने में मिल रहा है कि शाासन के अधिकांश नियमों की धज्जियां लीड कॉलेज ही उड़ा रहा है। इस कॉलेज में जो भी गलत होता है, उसकी जानकारी अतिरिक्त संचालक को रहती है लेकिन कार्रवाई न करते हुए संरक्षण दिया जा रहा है। इसी का परिणाम हैं गलती पर गलती की जा रही हैं, उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है। संभाग में कॉलेजों में क्या गलत और क्या सही हो रहा है, उसकी जिम्मेदारी अतिरिक्त संचालक की होती है, लेकिन उनको संभाग के कॉलेजों के भ्रमण करने के लिए समय ही नहीं हंै, अगर उनको किसी कॉलेज में गलत दिखता है तो संबंधित संस्था प्रमुख को अपने दफ्तर में तलब कर लेते हंै और फिर कॉलेज में कुछ भी होता रहे, इससे उनका कोई सरोकार नहीं हैं। मुरैना लीड कॉलेज के कई मामले अतिरिक्त संचालक के सामने आए लेकिन एक भी मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई।
कथन
- लीड कॉलेज में अगर बिना चेक के बीएड की कॉपियां जमा कराई गई हैं तो मामला गंभीर है। मैं पता करवाता हूं, अगर ऐसा हुआ है तो निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी।
एम आर कौशल, अतिरिक्त संचालक, उच्च शिक्षा, ग्वालियर
Published on:
11 Nov 2021 05:53 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरैना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
