15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वाहनों में रेडियम रिफलेक्टर लगाने के नाम पर अवैध वसूली!

- पुलिस अधीक्षक ने विधिवत पत्र जारी कर दिया ग्वालियर के एक व्यक्ति को काम

2 min read
Google source verification
वाहनों में रेडियम रिफलेक्टर लगाने के नाम पर अवैध वसूली!

वाहनों में रेडियम रिफलेक्टर लगाने के नाम पर अवैध वसूली!

मुरैना. हाइवे पर ट्रकों में रेडियम रिफलेक्टर लगाने के नाम पर प्रायवेट लोगों द्वारा मनमाने पैसे वसूलने की शिकायत मिल रही हैं। वाहनों पर रेडियम लगाने का काम पुलिस अधीक्षक मुरैना ने विधिवत पत्र जारी कर ग्वालियर के रमेश राणा को दिया है। इसके पीछे पुलिस अधीक्षक का उद्देश्य था कि रेडियम रिफलेक्टर लगाने के बाद एक्सीडेंट में कमी आएगी। पत्र में एम्बूलेंस व शासकीय वाहनों में निशुल्क लगाने को कहा गया है।
जानकारी के अनुसार एसपी का पत्र मिलते ही रेडियम रिफलेक्टर लगाने का कार्य शुरू कर दिया है। यह कार्य ज्यादातर रात के समय होता है। मुरैना, धौलपुर, ग्वालियर के अलावा ज्यादातर बाहरी प्रांत जैसे हरियाणा, तमिलनाडु, महाराष्ट्र सहित अन्य प्रदेशों के वाहन इनके टारगेट पर रहते हैं। जब ये रेडियम रिफलेक्टर लगाए जाते हैं तब पुलिस स्टाफ भी मौजूद रहता है क्योंकि प्राइवेट व्यक्तियों को देखकर चालक वाहन रोकते नहीं हैं। रेडियम लगाने वाले की तीन टीम रहती हैं जिनमें से एक बानमोर व रायरू के बीच, एक सरायछोला थाना और एक सिविल लाइन थाना क्षेत्र में हाइवे पर तैनात रहती है। ट्रक चालकों ने बताया कि ३०० रुपए से लेकर दो हजार रुपए तक वसूली की जा रही है। प्राइवेट लोगों के साथ पुलिस होती है इसलिए हम लोग कुछ कह नहीं पाते।
बाबूजी! उनका तो मुंह बैरी है, जो मांग लें
ट्रक चालक लल्ला ङ्क्षसह ने बताया कि बाबूजी उनका तो मुंह बैरी है, रेडियम लगाने के जो पैसा मांग ले, वह देना पड़ता है। क्योंकि प्राइवेट लोगों के साथ पुलिस भी मौजूद रहती है। इसलिए कार्रवाई का डर लगता है। मंजीत सिंह ने बताया कि हमको पंजाब पहुंचना हैं, कौन समय खराब करे, इसलिए उन्होंने जो रुपए मांगे, वह दे दिए। इसी तरह अन्य ट्रक चालकों का भी यही दुखड़ा था कि रेडियम के नाम पर मनमानी वसूली की जा रही है।
एक ही दिन में दे दी परमीशन
वाहनों पर रेडियम रिफलेक्टर व हैडलाइट के १/४ हिस्से पर ब्लैक पट्टी लगाने के लिए २५ अप्रेल को पुलिस अधीक्षक के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया। एसपी ने एक्सीडेंट से जुड़ा मामला होने के कारण गंभीरता से लिया और एक दिन में ही यानि कि २६ अप्रेल को अनुमति दे दी।
कथन
- हाइवे पर रेडियम रिफलेक्टर लगाने के नाम पर ट्रकों से अवैध वसूली की जा रही है। इसकी शिकायत स्टाफ व कुछ ट्रक संचालकों ने की है। अगर अवैध वसूली बंद नहीं हुई तो वरिष्ठ अधिकारी व परिवहन मंत्री से शीघ्र ही एक प्रतिनिधिमंडल मिलकर शिकायत करेगा।
प्रमोद शर्मा, जिलाध्यक्ष, म प्र कांग्रेंस परिवहन प्रकोष्ठ, मुरैना
- एसपी साहब ने परमीशन दी है। हमने उनको बताया कि टै्रक्टर ट्रॉली व ट्रकों सहित अन्य पर रेडियम रिफलेक्टर लगाते हैं। उसका जो खर्चा आता है, उसको वाहन चालकों से वसूलते हैं। हमारा उद्देश्य है कि एक्सीडेंट कम हों। जिले में चार पांच लडक़े लगाए गए हैं, प्रति लडक़े १५ हजार रुपए सेलरी देते हैं।
रमेश राणा, रेडियम कारोबारी
- ग्वालियर के रमेश राणा ने वाहनों पर रेडियम रिफलेक्टर लगाने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया था। चूंकि एक्सीडेंट में कमी लाने के लिए यह अच्छा प्रयास है और वह निशुल्क कार्य करने के इच्छुक थे इसलिए मैंने उनको अनुमति दे दी। अगर कहीं से भी अवैध वूसली की शिकायत मिली तों कार्रवाई की जाएगी।
आशुतोष बागरी, पुलिस अधीक्षक, मुरैना