- गुरु पूर्णिमा पर परिक्रमा देने श्रद्धालु रेलगाड़ी व बसों में कर रहे मशक्कत
मुरैना. गुरु पूर्णिमा पर गोवर्धन मथुरा की परिक्रमा के लिए रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पर श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ रही है। जान की परवाह किए बिना ही टे्रंन में चढऩे के लिए मशक्कत करते नजर आ रहे हैं।
गुरुपूर्णिमा तीन जुलाई की है। यह साल में एक बार आती है, इसको श्रद्धालु बड़ी संख्या में गोवर्धन परिक्रमा देने जाते हैं। गोवर्धन के लिए बैरियर बस स्टैंड से दर्जनों बस जा रही हैं, उनमें भी ऊपर नीचे ठसाठस सवारी भरकर जा रही हैं। इसके अलावा लोग ट्रकों और अपने ट्रैक्टर ट्रॉलियों व लोडिंग वाहनों से भी गोवर्धन पहुंच रहे हैं। सबसे ज्यादा गंभीर स्थिति मुरैना रेलवे स्टेशन की है। यहां ट्रेंन के आने से पूर्व प्लेटफॉर्म के अलावा रेलवे पटरी पर दूसरी साइड में श्रद्धालु बड़ी संख्या में खड़े हो जाते हैं, जिससे हादसा हो सकता है। वहीं टे्रंन के स्टेशन पर रुकने के बाद डिब्बे के अंदर घुसने के लिए गेट पर काफी जद्दोजहद होती रहती है।
स्टेशन पर दिखाई नहीं दे रही जीआरपी, आरपीएफ
रेलवे स्टेशन पर व्यवस्था व सुरक्षा को लेकर जीआरपी व आरपीएफ का स्टाफ हर समय तैनात रहता है लेकिन इन दिनों जब उनकी ज्यादा आवश्यकता है, तब दिखाई नहीं दे रहे। स्टेशन पर सवारी बैठ नहीं पाती हैं तो कई बार तो चेंन पुलिंग कर दी जाती है। सामान्यतौर पर चेंन पुलिंग होने पर आरपीएफ संबंधित के खिलाफ कार्रवाई कर देती है लेकिन वर्तमान में भीड़ के चलते स्टेशन पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम दिखाई नहीं दे रहे।