
अंतर्राज्यीय गिरोह पकड़ा
मुरैना. 5-20 मिनट में चोरी करने के बाद गिरोह के सदस्य शहर को छोड़ जाते थे। वे सीधे जयपुर जाते थे और अपने साथियों के साथ मकानों की रंगाई-पुताई का कारोबार करने लगते थे। कार से चलने से लोगों को इन पर संदेह नहीं होता था। स्टेशन रोड थाना पुलिस ने एक अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का खुलासा किया है। गिरोह के पांच में से 3 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों से 16 तोला सोना व करीब 2 किलो चांदी और धारदार हथियार भी बरामद किए हैं। आरोपियों से पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी ने मंगलवार को खुलासा किया। गिरोह सूने घरों की कार से रैकी करने के बाद चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। 15-20 मिनट में चोरी करने के बाद गिरोह के सदस्य शहर को छोड़ जाते थे। वे सीधे जयपुर जाते थे और अपने साथियों के साथ मकानों की रंगाई-पुताई का कारोबार करने लगते थे। कार से चलने से लोगों को इन पर संदेह नहीं होता था। आरोपी चोरी किए हुए माल को खुर्दबुर्द कर देते थे। इसी कड़ी में 17 जून 2019 की रात आरोपियों ने बड़ोखर में नरेंद्र राठौर के घर से रैकी करके 16 तोला सोने और 2 किलो चांदी का माल चोरी कर लिया। पुलिस ने पड़ताल शुरू की तो संदेही जोगेन्द्र कुशवाह निवासी लक्ष्मीमाता मंदिर को तलब कर पूछताछ की। उसने सारा मामला और इस चोरी में शामिल सभी आरोपियों के नाम बता दिए।
ये आरोपी रहे चोरी में शामिल
वारदात में धम्मा उर्फ धर्मेन्द्र जाटव पुत्र विद्याराम जाटव निवासी जौरा रोड सोलंकी पेट्रोल पंप के पास मुरैना, संजय चौरसिया पुत्र हथियार सिंह जाटव निवासी मेहदपुर थाना सरायछौला, संजय जाटव पुत्र तेज सिंह जाटव निवासी सिंघल बस्ती मुरैना, राहुल जाटव, बल्लो उर्फ अजय जाटव निवासी बामौर शामिल रहे। जिन्हें 22 सितंबर को डकैती की योजना बनाते पकड़ा गया। पूछताछ के बाद आरोपियों ने बताया कि कुछ माल बल्लो जाटव एवं राहुल जाटव के पास भी है। आरोपियों ने झांसी, ग्वालियर, धौलपुर एवं जयपुर में भी चोरी की वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकारी है।
तीन माह पूर्व की थी अंबाह रोड से चोरी
आरोपियों ने तीन माह पूर्व 17 जून रात अंबाह रोड पर बड़ोखर निवासी नरेन्द्र राठौर के घर में चोरी की थी। नरेंद्र 17 जून रात 11 बजे मां का उपचार कराने ग्वालियर गया था। चोरों ने ताला तोडकऱ घर से चोरी कर ली। सुबह पड़ोसी मुुंशीलाल राठौर ने घर का दरवाजा खुला देखा तो मोबाइल से जानकारी दी। घर आकर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था। चोर घर से सोने की अंगूठी मंगलसूत्र, चैन, चूडिय़ां बाला, बेसर आदि सामान करीबन 16 तोला सोने के जेवर चुरा ले गए। 2 किलो चांदी के सिक्के व गहने भी चोरी कर ले गए। पूछताछ में कुछ और चोरियों का खुलासा होने की उम्मीद है।
इनकी रही भूमिका: स्टेशन रोड थाना प्रभारी एवं उनकी टीम एसआई रामशरण शर्मा, थाना प्रभारी सिटी कोतवाली शिव सिंह यादव एवं साइबर सेल की अहम भूमिका रही।
Published on:
25 Sept 2019 12:26 am
बड़ी खबरें
View Allमुरैना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
