मुरैना

आईपीएस का रिश्तेदार मुरैना का ठेकेदार गुंडों से करवा रहा अवैध वसूली

- मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देश कि ठेला व दुकानदारों से नहीं की जाए वसूली लेकिन मुरैना में नगर निगम कर्मचारियों की सह पर की जा रही है अवैध वसूली-बस स्टैंड, जौरा रोड, फाटक बाहर व मुख्य सब्जी मंडी के मार्च में हो चुकी है ठेके की अवधि समाप्त, फिर भी की जा रही अवैध वसूली- ठेकेदार के गुंडे कर रहे अंदर दुकानदारों से 40 और सडक़ पर बैठने वालों से 100 रुपए की अवैध वसूली

2 min read
Jun 17, 2023
आईपीएस का रिश्तेदार मुरैना का ठेकेदार गुंडों से करवा रहा अवैध वसूली

मुरैना. प्रदेश के मुख्यमंत्री व राजस्व मंत्री द्वारा ठेले, दुकानदारों से वसूली नहीं करने के निर्देश दिए हैं, वहीं नगर निगम के ठेकों की अवधि समाप्त होने के बाद भी मुरैना में एक ठेकेदार द्वारा अपने आपको आइपीएस का रिश्तेदार बताकर दुकानदारों से अवैध वसूली की जा रही है। सोशल साइड पर आइपीएस के साथ अपने फोटो दिखाकर अपना रुतवा गालिब कर रहा है। वहीं पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों पर आइपीएस के नाम पर अपना दबदबा बनाए हुए है। हालांकि जिस आइपीएस के नाम पर उक्त ठेकेदार अवैध कामों को अंजाम दे रहा है, वह अधिकारी निहायत ईमानदार है परंतु उसको उक्त ठेकेदारों के काले कारनामों के बारे में जानकारी नहीं हैं या फिर यूं कहे रिश्तेदार का चश्मा लगा हुआ है।
यहां बता दें कि नगर निगम ने शहर बाजार वसूली सहित सब्जी मंडियों का एक साल का ठेका दिया था। ये ठेका 31 मार्च 2023 को समाप्त हो चुके हंै, उसके बाद भी अवैध वसूली की जा रही है। दत्तपुरा सब्जी मंडी में 300 से अधिक दुकान हैं, इनसे 40 अंदर दुकानदारों से एवं 100 रुपए मंडी के बाहर सडक़ पर बैठने वाले दुकानदारों से अवैध रूप से वसूले जा रहे है। इसी तरह फाटक बाहर दो सौ दुकानदार, जौरा रोड पर दो दर्जन और बैरियर बस स्टैंड परिसर में दो सौ से अधिक दुकान हैं, इन सभी से अवैध वसूली की जा रही है। सब्जी मंडी के दुकानदार इन ठेकेदार के गुंडों से काफी भयभीत है। विडंवना इस बात की है कि नगर निगम कार्यालय के पीछे खुलेआम सब्जी मंडी में अवैध वसूली हो रही है, उसके बाद भी नगर निगम ने कोई कार्रवाई नहीं की। नियमानुसार ठेका अवधि समाप्त होने पर वसूली नगर निगम कर्मचारियों को करना चाहिए, लेकिन कर्मचारियों की सह पर ठेकेदार के लोग कर रहे हैं।
क्या कहते हैं दुकानदार
- ठेकेदार के लोग 50 रुपए वसूल रहे हैं। 40 जमीन पर बैठने के और दस रुपए साइकिल के। पैसे नहीं देने पर लडऩे को उतारू हो जाते हैं।
रामसेवक सिंह, सब्जी विक्रेता
- ठेकेदार के लोगों द्वारा पर्ची देकर 50 रुपए लिए जाते हंै। पर्ची पर सील व साइन नहीं हैं। पैसे देने से मना करने पर झगड़ा करने को तैयार रहते हंै।
सतीश कुशवाह, सब्जी विक्रेता
कथन
- मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देश हैं कि शहर में दुकानदारों से वूसली नहीं की जाएगी, उसके चलते हमने ठेका भी नहीं किया है। उसके बाद भी अगर सब्जी मंडी में वसूली हो रही है, जांच करवा लेते हैं, संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
देवेन्द्र सिंह चौहान, आयुक्त, नगर निगम, मुरैना

रसीद पर न सील न हस्ताक्षर
ठेकेदार के लोगों द्वारा दुकानदारों से 50 रुपए लेकर जो रसीद दी जा रही है, उस पर नगर निगम के जिम्मेदारों की न सील है और न हस्ताक्षर हैं। यहां तक रसीद पर राशि भी अंकित नहीं हैं। खुलेआम नगर निगम के नाम की नकली पर्ची थमाकर अवैध वसूली की जा रही है।

Published on:
17 Jun 2023 10:15 am
Also Read
View All

अगली खबर