नाले पर चबूतरा, बाउंड्री व दुकान बनाकर अतिक्रमण के चलते नहीं हो पा रही थी सफाई, जल भराव की समस्या से मिलेगा निजात, विरोध के चलते हजार वाली कोठी पर नहीं हटाया अतिक्रमण
मुरैना. न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में बुधवार की दोपहर में करीब आधा सैकड़ा मकानों के आगे से जेसीबी चलाकर अतिक्रमण हटाया गया। नगर निगम ने यह कार्रवाई कलेक्टर अंकित अस्थाना के निर्देश पर की है। नगर निगम ने नाले के ऊपर बने चबूतरा, बाउंड्री व दुकानों साफ किया गया है। अतिक्रमण के चलते बारिश से पूर्व नाले की सफाई नहीं हो पा रही थी। निकास अवरुद्ध होने से बस्ती में बारिश के समय जल भराव की समस्या आ रही थी। और कॉलोनी के 2000 से अधिक परिवार प्रभावित हो रहे थे। पत्रिका ने 5 जून को ‘बारिश से पूर्व नाले की सफाई न होने से 2000 से अधिक परिवारों का पानी निकास होगा अवरुद्ध’ शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। उसके बाद निगम ने सक्रियता दिखाते हुए अतिक्रमण हटा दिया है।
शहर की न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी मे जौरा रोड पर मां-बेटी चौराहे से विस्मिल चौराहे तक करीब आाध किमी की लंबाई तक डिवाइडर के दोनों ओर आधा सैकड़ा से अधिक मकान मालिकों ने नाले पर अतिक्रमण कर लिया था, किसी ने मकान तो किसी ने बाउंड्री कर ली तो किसी के द्वारा बागवानी की जा रही थी। एक साल पूर्व भी ये अतिक्रमण सफाई में आड़े आया था। तब नगर निगम ने चिन्हिंत कर करीब 38 मकान मालिकों को नोटिस जारी किए थे लेकिन उसके बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाए गए। नगर निगम के अमले ने दोपहर में मां बेटी चौराहे से विस्मिल चौराहे की तरफ टेलीफोन बाबा मंदिर की साइड अतिक्रमण हटाया गया।
इधर अतिक्रमण हटाते समय हजार वाली कोठी के मालिक ने विरोध कर दिया। लंबी बहस के बाद निगम के अमले ने नाले पर बनाया गया चबूतरा छोड़ दिया और उसके आगे खुदाई कर दी गई। इसको लेकर आसपास के लोगों में रोष है।
न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में मां बेटी चौराहे से शुरू करके अंदर तक करीब आधा सैकड़ा मकानों के आगे अतिक्रमण हटाया गया है। हजार वाली कोठी के चबूतरा हटाने से जनहानि होने की आशंका थी, इसलिए उसको छोड़ा गया है।