
पछ का सामान लेकर पहुंचे किन्नर।
बधाई मांगने गए किन्नरों ने गरीबी देख पहले निभाई भात की रस्म, बेटा होने पर दिया पछ
-बाप का साया सिर से उठने के बाद बेटी की शादी की चिंता थी वृद्ध मां को
पछ का सामान लेकर पहुंचे किन्नर।
अंबाह/मुरैना. किन्नर परंपरा के अनुसार बधाई गाने और नेग मांगने मोहल्ले में गए किन्नर को एक वृद्ध और गरीब मां की गरीबी की व्यथा मोहल्ले के लोगों ने बताई तो किन्नरों ने मानवता की मिशाल पेश की और मार्च 2021 में गरीब मां की बेटी की शादी के लिए भात की रस्म धूमधाम से अदा की। अब बेटी के यहां पुत्र जन्म पर पछ की रस्म भी धूमधाम से निभाकर सबका दिल जीत लिया। कस्बे की प्रताप कॉलोनी में रहने वाले डोंगर सिंह जाटव का 2 साल पहले निधन हो गया था। घर में वृद्ध पत्नी चरण देवी, एक बेटी पूनम व एक दिव्यांग बेटा है। गरीब बूढ़ी मां ने अपनी बेटी की शादी रिश्तेदारों की मदद से समाज के ही एक युवक से तय कर दी। 14 मार्च २०२१ को शादी तय हुई तो भात की रस्म अदायगी के लिए संकट खड़ा हुआ। इसी दौरान मोहल्ले में बधाई गाने और नेग मांगने के लिए किन्नर राबिया का आना हुआ। मोहल्ले के लोगों से किन्नर राबिया को गरीब बूढ़ी मां चरण देवी की व्यथा पता चली, तो उन्होंने अपने साथी किन्नरों के साथ भात की रस्म अदा करने का संकल्प लिया और भात की सामग्री पहुंचाई थी।
पूनम के ब्याह में भात की रस्म अदा करने के बाद बेटी ने 10 माह बाद पुत्र को जन्म दिया। इसके बाद किन्नर समुदाय बुधवार को राबिया किन्नर के साथ 70 हजार रुपए का सामान खरीदकर पछ में देने के लिए चरण देवी के घर पहुंचे तो सबकी आंखें नम हो गईं।
Published on:
04 Feb 2022 02:57 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरैना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
