
व्यापारी खोलता रह गया दुकान का ताला, पीछे से लाखों रुपयों से भरा बैग ले गए बदमाश, घटना CCTV में कैद
सुशासन के तमाम दावों से इतर मध्य प्रदेश में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। बात करें सूबे के मुरैना की तो यहां जुर्म की वारदातें कुद अपने ही रिकॉर्ड कायम कर रही हैं। लूटपाट और चोरी की घटनाएं तो मानों यहां थमने का नाम नहीं ले रहीं। ऐसे में पुलिस प्रशासन का खौफ मानों इन बदमाशों पर रत्ती बराबर भी नहीं है। इसी तरह इन बेखौफ बदमाशों ने रविवार को शहर के व्यस्तम इलाके में एक दुकानदार के साथ पलक झपकते ही लूट की वारदात को अंजाम दे दिया। सुबह दुकानदार अपनी दुकान खोलने आयास इसी बीच पीछे से आए तीन बदमाश रुपयों से भरा बैग उठाकर भाग निकले। लीट की ये वारदात घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।
आपको बता दें कि, शहर के फाटक बाहर रामनगर चौराहे पर रविवार की सुबह 9 बजकर 54 मिनट पर ये लूट की वारदात हुई है। गल्ला व्यापारी संतोष पुत्र शिवनाथ बंसल, रामनगर चौराहे की दंडोतिया मार्केट में दुकान है। यहां वो ग्रामीणों से अनाज खरीदते हैं। रोजाना की तरह रविवार की सुबह भी संतोष बंसल अपनी दुकान का ताला खोल रहे थे और अनाज खरीदने के लिए लाए 2.16 लाख रुपए से भरा बैग पास में रख लिया। इसी दौरान तीन बदमाश पीछे से आए, जिनमें से एक का चेहरा ढंका हुआ था। तीन में से एक बदमाश छत्रीपुरा की ओर जाने वाली गली के पास खड़ा हो गया, जबकि दो बदमाशों में से एक के हाथ में लोहे की रॉड जैसा कोई हथियार था, ताकि किसी परिस्थित में फंसने पर हमला कर सकें।
लूट का Live Video CCTV में कैद
इसी दौरान एक बदमाश ने पीछे से जाकर झपट्टा मारकर दुकान का ताला खोल रहे व्यापारी के पास रखा रुपयों से भरा बैग उठाया और उसके बाद रेलवे ओवर ब्रिज पुल की ओर भाग निकले और छत्रीपुरा की ओर मुड़ गए। व्यापारी ने मोटरसाइकल से बदमाशों का पीछा किया, लेकिन जबतक मोटर साइकिल स्टार्ट करके वो उनके पीछे गया, तबतक आरोपी फरार हो चुके थे।
इन तीनों की तलाश में जुटी पुलिस
इसके बाद पीड़ित गल्ला व्यापारी तत्काल शिकायत लेकर स्टेशन रोड थाने पहुंचा, जहां पुलिस ने आवेदन देकर मामले की जांच शुरू कर दी है। रुपयों से भरा बैग छीनकर भागने वाले तीनों आरोपी इलाके में लगे अलग अलग सीसीटीवी कैमरों में कैद भी हुए हैं। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर तीनों की तलाश में जुट गई है।
Published on:
30 Jul 2023 01:46 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरैना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
