15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

mp board 10th result 2018 : एक परीक्षा परिणाम से तय नहीं होती जीवन की दिशा

एक परीक्षा परिणाम से तय नहीं होती जीवन की दिशा

2 min read
Google source verification

मुरैना

image

monu sahu

May 11, 2018

mp bord result 2018

मुरैना। बोर्ड परीक्षाओं में शरीक हुए छात्र-छात्राओं की मेहनत का परिणाम आने वाला है। कई बच्चे अपनी सफलता को लेकर आश्वस्त हैं तो कुछ छात्र-छात्राएं ऐसे भी हैं,जिन्हें परीक्षा में असफलता की चिंता सता रही है। ऐसे बच्चे डिप्रेशन में आकर गलत कदम न उठा लें, इसलिए इन दिनों सरकारी व गैर सरकारी स्तर पर उनकी काउंसलिंग की जा रही है। जिसमें उन्हें बताया जा रहा है कि सिर्फ एक परीक्षा परिणाम से ही जीवन की दिशा तय नहीं होती। शहर में कोचिंग चलाने वाले कई शिक्षक इन दिनों छात्र-छात्राओं की काउंसलिंग पर ही फोकस कर रहे हैं।

परीक्षा परिणाम की डेट घोषित होने के बाद उन्होंने यह प्रयास और तेज कर दिया है। आपको बता दें कि १०वीं और १२वीं परीक्षा का परिणाम १४ मई को घोषित किया जाएगा।

शुक्रवार को शहर के जीवाजी गंज स्थित एक कोचिंग सेंटर पर दोपहर के समय बच्चों की काउंसलिंग कर रहे रामू सर ने कहा कि हम जीवन में सफल होंगे या असफल यह किसी एक कक्षा के परीक्षा परिणाम पर निर्भर नहीं करता, बल्कि हमारा कैरियर मेहनत से तय होता है। कई बार परीक्षाओं के समय परिस्थितियां अनुकूल न होने के कारण रिजल्ट उम्मीद के मुताबिक नहीं आ पाता तो इससे हताश होने की आवश्यकता नहीं है। यदि हम असफल होते भी हैं तो और दृढ़ संकल्प के साथ मेहनत शुरू कर देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि असफलता ने निराश होने के बजाय प्रेरणा लेनी चाहिए।

आप अपने परिजन की उम्मीद
जीवाजी गंज में ही एक अन्य कोचिंग सेंटर पर शिक्षक लोकेन्द्र डण्डौतिया ने बच्चों की काउंसलिंग करते हुए कहा कि कई बार परीक्षा में असफलता के बाद बच्चे आत्मघाती कदम उठा लेते हैं। बिना यह सोचे-समझे कि इससे उनके परिवार पर क्या असर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि बच्चे उनके माता-पिता की उम्मीद होते हैं। यह जरूरी नहीं कि हर उम्मीद एक ही प्रयास में सफल हो जाए। इसलिए यदि हम किसी परीक्षा में असफल होते भी हैं तो यह नहीं सोचना चाहिए कि सब कुछ खत्म हो गया। हमें अपने परिवार के बारे में भी सोचना चाहिए।

एक नजर इन आकड़ों पर भी
-६९१८९ छात्र-छात्राएं शरीक हुए थे बोर्ड परीक्षाओं में
-३९४५२ स्टूडेंंट्स ने दी थी हाईस्कूल की परीक्षा जिलेभर में
-२९७३७ छात्र-छात्राओं ने दी थी हायरसेकण्डरी परीक्षा
-५० फीसदी के आसपास रिजल्ट की संभावना है इस बार

कैसे चेक करें रिजल्ट
Step 1: ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाएं।
Step 2: MP Board Result 2018 या MPBSE Class 10 Result 2018 या MPBSE Class 12 Result 2018 लिंक पर क्लिक करें।
Step 3: MP Board 10th Result 2018 या MP Board 12th Result 2018 टैब पर क्लिक करें।
Step 4: अपना रोल नंबर एंटर करें।
Step 5: MP Board Result 2018 आपके स्क्रीन पर होगा. उसे डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लें।

"परीक्षा परिणाम से पूर्व बच्चों की काउंसलिंग के लिए विशेष कार्यक्रम तो सरकारी स्तर पर नहीं रखा गया है, लेकिन परीक्षा के बाद इसके लिए प्रयास किए जाते रहे हैं। मसलन कुछ दिन पहले ही स्कूलों में बच्चों का अभिरुचि परीक्षण कराया गया। इस दौरान उन्हें खराब रिजल्ट से निराश न होने की समझाइश भी दी गई। शासन ने हाईस्कूल के लिए बेस्ट ऑफ फाइव स्कीम भी लागू की है। इसके तहत यदि कोई स्टूडेंट छह में से पांच विषय में भी पास हो जाता है तो उसे उत्तीर्ण माना जाएगा।"
आरजे सत्यार्थी, जिला शिक्षा अधिकारी