प्राप्त जानकारी के अनुसार, जब राकेश परमार सिविल लाइन थाना क्षेत्र के न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित शहीद पार्क में टहल रहे थे। तभी घात लगाकर बैठे 5-6 बदमाशों ने उनपर हमला कर दिया। लाठी-डंडों से किए हमले सिर में गंभीर चोट ाई है। मारपीट के बाद बदमाश भाग निकले।
घायल राकेश परमार के छोटे भाई मुकेश परमार ने बताया कि इस हमले के पीछे सिविल सर्जन डॉ गजेंद्र तोमर का हाथ है। पांच लोगों की पहचान हो गई है। जिसमें विक्रम परमार छोटू, धर्मेंद परमार, धर्म परमार, टिल्लू परमार और शिवराज सेक्रेटरी। शामिल हैं। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
इधर, कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव बरोलिया ने राकेश परमार पर हुए हमले की कड़ी निंदा करते हुए प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है और “व्हीलचेयर पर आ गई है”। बरोलिया ने मुख्यमंत्री मोहन यादव, जो कि प्रदेश के गृह मंत्री भी हैं, को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वह कानून व्यवस्था संभालने में नाकाम साबित हुए हैं। आगे उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन करने में पूरी तरह विफल रही है।