
जन सुनवाई करते अधिकारी।
मुरैना. जन सुनवाई में प्राप्त शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण नहीं करने पर दो अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस के साथ ही वेतन काटने के निर्देश कलेक्टर बी कार्तिकेयन ने दिए हैं। मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर ने पिछले जनसुनवाई के 38 आवेदनों की समीक्षा की। जिसमें तहसीलदार कैलारस द्वारा प्राप्त आवेदनों का निराकरण करने में कोई खास दिलचस्पी नहीं ली।
इस पर कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से तहसीलदार कैलारस को नोटिस जारी एवं एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के प्रबंधक आरके कोरी जनसुनवाई के दौरान अनुपस्थित पाए गए। कलेक्टर ने कोरी को भी एक दिन का वेतन काटने एवं कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। 5 अक्टूबर को जनसुनवाई के दौरान 132 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से 27 आवेदन ऐसे पाए गए, जो 24 घंटे के अंदर निराकरण किए जा सकते हैं । कलेक्टर ने तत्काल उन आवेदनों को ऑनलाइन के माध्यम से संबंधित अधिकारियों को निराकरण के लिए भेजा और ऑनलाइन निर्देश दिए कि ब्लॉक स्तर की समस्याएं ब्लॉक स्तर पर ही निराकृत हों। कलेक्टर ने कहा कि ब्लॉक स्तर की समस्याएं जिला स्तर पर पहुंची तो मैं यह समझूंगा कि ब्लॉक स्तर पर समस्याएं सुनीं नहीं जा रही है या उन्हें गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है।
Published on:
05 Oct 2021 11:40 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरैना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
