30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा के सीनियर नेता ने अपनी ही सरकार पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, दिया धरना- देखें वीडियो

- भाजपा के सुमावली से पूर्व में विधायक रहे हैं गजराज सिंह सिकरवार

2 min read
Google source verification
bjp_in_loss.png

,,

मुरैना। भाजपा ने पूर्व विधायक गजराज सिंह सिकरवार ने मंगलवार को अपनी ही सरकार के विरुद्ध हमला बोला। दरअसल वर्तमान कांग्रेस के विधायक सतीश सिंह सिकरवार के पिता व सुमावली के पूर्व विधायक गजराज सिंह सिकरवार क्षेत्र की जनता के साथ पीएचई कार्यालय पर धरना दिया और सभा का आयोजन किया। हैडपंप खनन में हुए भ्रष्टाचार पर विभाग पर जमकर बरसे।

इसके अलावा इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जो भी गरीबों का राशन आता है उसे ब्लैक में हर महीने बेच दिया जाता है।

यहां उन्होंने ये भी कहा कि विधान सभा में प्रसंग आने पर उनके पुत्र व कांग्रेस के नेता सतीश सिंह सिकरवार ने उठाया तो उस व्यक्ति को किसी तरह से नौकरी से निकाल दिया गया, लेकिन उस व्यक्ति ने किसी तरह अपने ही भतीजे को लगा लिया उस पर भी 5-6 अपराधिक प्रकरण हैं। लेकिन भाजपा के दो विधायक सत्यपाल सिंह और गजराज सिंह सिकरवार 6 बार कलेक्टर को पत्र लिख चुके हैं।

यहां उन्होंने ये भी पूछा कि सहकारिता को कोई और आदमी नहीं है सोसाइटियों में? इन अपराधिक प्रवृति के लोगों को क्यों ? जो इस तरह से गरीबों को राशन की डकैती बच्चू सिंह और बच्चू सिंह का परिवार मिलकर डाल रहा है। कोई हाथ डाले तो मंत्री जी का फोन पहुंच जाता है कि इसको खाने दो। सुमावली की शिकायत हमने कलेक्टर से की कि 1200 क्विंटल गेंहूं आ गया, 1200 बिक गया।एक भी दाना नहीं मिला है।

यहां ये बैठे हैं कुशवाह ये कह रहे हैं कि हमें तो फरवरी का गेंहू अब तक नहीं मिला है। कहां जाएं, हर कदम पर भ्रष्टाचार, अनाचार और गुंडागर्दी और महिला को काट दिया मुरैना गांव में , काट कर भाग गया अपराधी पुलिस नहीं पकड रही है।

ज्ञात हो कि पूर्व में भाजपा की ओर से पूर्व विधायक गजराज सिंह सिकरवार को अनूपपुर जिले के उप चुनाव का प्रभारी बनाया गया था।

वहीं कुछ समय पहले भी मुरैना के वित्तौली गांव के 5 लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। इस पर पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाने के लिए सुमावली के पूर्व विधायक गजराज सिंह सिकरवार पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे थे। उस दौरान पूर्व विधायक ने कहा था कि प्रदेश सरकार को मृतक परिवार को न केवल उचित आर्थिक सहायता देनी चाहिए, बल्कि परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी देनी चाहिए।

Story Loader