मुरैना

रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने भाई-बहन को मारी टक्कर, मौके पर बहन ने तोड़ा दम, see video

हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने लगाया जाम,भारी संख्या में पहुंची पुलिस

2 min read
Jul 22, 2019
रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने भाई-बहन को मारी टक्कर, मौके पर बहन ने तोड़ा दम

मुरैना। चंबल के मुरैना में रेत से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली ने साइकिल सवार भाई बहन को टक्कर मार दी। जिससे बहन की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि भाई बाल-बाल बच गया। इस हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने सडक़ पर जाम लगा दिया जो कि करीब तीन घंटे तक लगा रहा। जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह करीब सवा सात बजे रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने साइकिल से स्कूल जा रहे भाई बहन को टक्कर मार दी,जिससे बहन की मौके पर मौत हो गई। जबकि भाई बाल-बाल बच गया।

आसपास के लोगों ने बताया कि दोनों भाई बहन शहर के एक निजी स्कूल में पढऩे जा रहे थे। तभी बड़ोखर चौराहे तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर के चालक ने इन बच्चों में टक्कर मार दी। इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने पहले बड़ोखर चौराहा फिर बाइपास चौराहा मुडिय़ाखेड़ा पर जाम लगा दिया।

जाम की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और परिजनों को बड़ी समझाइश के बाद करीब तीन घंटे पर जाम खुलवाया गया। इस दौरान लोगों का आरोप था पैसे लेकर पुलिस बड़ोखर चौराहे पर रेत मंडी लगवाती है। जिससे आए दिन यहां हादसे होते रहते हैं।

Published on:
22 Jul 2019 04:38 pm
Also Read
View All

अगली खबर