21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्रावण पर विशेष: एक जलरी में दो पिंडी, यहां अपने स्थान से घूम जाता है एक शिवलिंग

दोहर में स्थित शिव मंदिर में भगवान भोलेनाथ का एक शिवलिंग हर वर्ष अपने स्थान से घूम जाता है। 

2 min read
Google source verification

image

Nitesh Tiwari

Jul 21, 2016

shravan month,shivling in indergarh,morena,gwalior

shravan month,shivling in indergarh,morena,gwalior,devotional news


इंदरगढ़/ग्वालियर। 20 जुलाई से सावन का महीना शुरू हो गया है। इस महीने में शिव मंदिर में शिवलिंग की पूजा के लिए भक्तों की कतार बढ़ जाती है। सेंवढ़ा-दतिया रोड पर इंदरगढ़ से मात्र दो किलोमीटर की दूरी पर बसे ग्राम दोहर का नाम बहुत कम लोग जानते हैं कि दोहर क्यों पड़ा। इस गांव में एक अति प्राचीन शिव मदिर है जिसकी जलरी में भगवान भोले नाथ के एक साथ दो शिवलिंग हैं। दो शिवलिंग होने की वजह से ही इसका नाम दोहर पड़ गया।


shivling in indergarh

दंत कथाओं के अनुसार दोहर में स्थित शिव मंदिर में भगवान भोलेनाथ का एक शिवलिंग हर वर्ष अपने स्थान से घूम जाता है। गांव के बुजुर्ग किशोरी शरण कुशवाहा के मुताबिक इस गांव में कारसदेव अपनी बहन अहलादी के साथ रहते थे जो शिवभक्त थीं। अहलादी प्रतिदिन हर रोज मिट्टी के शिवलिंग बना कर पूजा करती थीं।

shivling in indergarh

एक बार राजा उनसे मिल गया तो अहलादी के साधना में लीन होने की वजह से उन्होने पिंडी को उठाया जो उनसे हाथ से छूट कर जमीन पर गिर गई। इससे अहलादी क्रोधित हुई तो राजा के महल में आग लग गई। राजा तुरंत महल की ओर वापस आ गया। बाद में राजा नए शिवलिंग का निर्माण करा कर अहलादी के आश्रम में पहुंचा तब अहलादी शिवलिंग का निर्माण कर चुकी थी। लेकिन राजा के लाए हुए शिवलिंग का अनादर न हो इसलिए उन्होंने उसी जलरी में दूसरा शिवलिंग रख दिया तभी से गांव के मंदिर में एक जलरी में दो शिवलिंग हैं और इसका गांव का नाम दोहर पड़ गया। गांव में कारसदेव बाबा का चबूतरा भी है।


ये भी पढ़ें

image