17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धर्मातंरण के विरोध में विद्यार्थी परिषद ने किया प्रदर्शन

- कहा, धर्मांतारण के लिए प्रताडि़त करने पर खुदकुशी करने वाली छात्रा लावण्या को मिले न्याय

2 min read
Google source verification
धर्मातंरण के विरोध में विद्यार्थी परिषद ने किया प्रदर्शन

धर्मातंरण के विरोध में विद्यार्थी परिषद ने किया प्रदर्शन

मुरैना. तमिलनाडु में एक होस्टल में वार्डन द्वारा छात्रा को ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रताडि़त किया गया जिससे उसने जहरीला पदार्थ गटक लिया और उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने तमिलनाडु सीएम एम के स्टालिन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। परिषद की मांग है कि छात्रा लावण्या को न्याय मिले।
तमिलनाडु के तंजाबुर में कक्षा 12 की छात्रा लावण्या ने ईसाई धर्म अपनाने के लिए मजबूर होने के बाद खुदकुशी का प्रयास किया। इस दौरान उसे डॉक्टर के पास ले जाया गया लेकिन उस पर इलाज का कोई असर नहीं हुआ १९ जनवरी को तंजाबुर मेडिकल कॉलेज में उसकी मृत्यु हो गई। 17 वर्षीय लावण्या तंजाबुर में सेंट माइकल्स गल्र्स होम नामक एक बोर्डिंग हाउस में थी जिसका एक वीडियो सामने आया है उसमें प्रताडऩा की बात सामने आई। प्रताडऩाओं के चलते युवती ने कीटनाशक गटककर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने शिकायत के आधार पर वार्डन को गिरफ्तार कर लिया है। लावण्या की 19 जनवरी रात को मौत हो गई जिस प्रकार से तमिलनाडु में ईसाई मिशनरियों के स्कूल में धर्मांतरण के लिए 17 वर्षीय लावण्या को प्रताडि़त किया गया और उस कारण से उसने आत्महत्या कर ली। लावण्या को न्याय के लिए लड़ रहे विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री साहित्य अन्य कार्यकर्ता को असंवैधानिक गिरफ्तारी की तमिलनाडु सरकार न्याय विरोधी सरकार है शुरू से ही लावण्या को न्याय ना मिले उसके लिए प्रयास कर रही है। सीबीआई जांच रुकवाने की मांग को लेकर तमिलनाडु पुलिस द्वारा 14 फरवरी को मुख्यमंत्री आवास के सामने शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज किया गया और उन्हें हिरासत में लेकर 14 दिनों की रिमांड पर भेज दिया। डीएमके सरकार लोकतंत्र की आवाज दबाने की कोशिश कर रही है।
आंदोलन में ये शामिल रहे
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मुरैना द्वारा किए गए प्रदर्शन में जिला संगठन मंत्री धर्मेंद्र दांगी, संयोजक अर्जुन घुरैया, नगर मंत्री सत्यादित्य सिंह तोमर, नगर अध्यक्ष दिनेश यादव, नगर उपाध्यक्ष गौतम यादव, जिला एसएफएस प्रमुख मानवेंद्र जादौन, नगर सह मंत्री आकाश सिकरवार, लोकेंद्र गौर, कुलदीप परमार, रामनिवास गुर्जर, हर्ष तिवारी, गोपाल राजपूत, सहदेव शर्मा, अजय तोमर, श्रीराम उपाध्याय, सूरज यादव, आशीष, यज्ञदत्त शर्मा, शिवम तोमर, कॉलेज मंत्री कपिल भारद्वाज, कॉलेज अध्यक्ष आर्यन उपाध्याय, सक्षम गोयल, शिवम शर्मा, अभय शर्मा, मनीष सिकरवार, लक्ष्मी नारायण आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।