23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वच्छता सर्वेक्षण टीम शहर में, फिर भी अफसर नहीं सुधार सके व्यवस्था

मुरैना जिले के अंबाह शहर में जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हैं, ऐसी स्थिति में स्वच्छता में रैकिंग कैसे मिलेगी, यह अहम सवाल है।

3 min read
Google source verification

मुरैना. स्वच्छता रैंकिंग सुधारने के लिए नगर पालिका अंबाह के दावे खोखले साबित हो रहे हैं। शहर में जगह-जगह गंदगी का अंबार लग गया है। सार्वजनिक स्थलों और वार्डों में रखे डस्टबिन कूड़े से लबालब भरे पड़े हैं, लेकिन नगर पालिका का ध्यान सफाई पर नहीं है। इतना ही नहीं, स्वच्छता रैंकिंग सर्वेक्षण टीम के शहर में होने के बावजूद सफाई व्यवस्था की बदहाल स्थिति उजागर हो रही है। शहर में स्वच्छता रैंकिंग सुधारने के तमाम दावों के बीच हकीकत कुछ और ही नजर आई।

स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत जब स्वच्छता रैंकिंग के लिए आई टीम ने सर्वे करने के लिए जायजा लिया, तो जगह-जगह कचरे के ढेर, गंदगी व सार्वजनिक शौचालय और अव्यवस्थित सफाई व्यवस्था सामने आई। डस्टबिन कचरे से भरे पड़े हैं, लेकिन उठाव समय पर नहीं हो रहा। सामुदायिक शौचालयों की हालत खराब है, महिलाओं और दिव्यांगों के लिए कोई विशेष व्यवस्था नहीं है। सिंगल यूज प्लास्टिक पर कोई रोक नहीं, खुलेआम पॉलीथिन का उपयोग हो रहा है। कुछ जगहों में डस्टबिन तो रखे हैं लेकिन छोटे हैं। डस्टबिन के चारों ओर कचरा उठाव न होने से गंदगी पसरी हुई है, जिससे लोग डस्टबिन का भी उपयोग नहीं करते हैं।

शासन तक हकीकत पहुंचाएं टीम

कांग्रेस पार्षद जय राजौरिया ने बताया कि अंबाह शहर में भोपाल से प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वच्छता सर्वेक्षण टीम सर्वे करने आई है। राजौरिया ने कहा कि कुछ वर्षों से टीम को पैसे के लेनदेन द्वारा गलत रिपोर्ट करती रही है। सोमवार को कांग्रेस पार्षद ने टीम के सदस्यों से निवेदन किया कि आपने पूरा अंबाह शहर देखा हुआ है और वह खुद स्वीकार कर रहे हैं कि अंबाह शहर गंदा है। सर्वे रिपोर्ट में हकीकत दिखाएं। जिससे अंबाह की गंदगी के आलम की सर्वे रिपोर्ट मध्य प्रदेश शासन तक पहुंच सके।

नालियां फुल, सडक़ों पर बहता पानी

अंबाह में कई कॉलोनियों तथा मुख्य मार्गों पर नालियों की नियमित सफाई नहीं होने के कारण पानी व कीचड़ से पटी नालियों से निकल कर पानी सडक़ पर बह रहा है। ऐसे में राहगीरों को गंदे पानी के बीच से निकलना पड़ता है। जल भराव के चलते हाल ही बनाई गई सडक़ भी क्षतिग्रस्त हो गई है। इससे एक ओर से लोग परेशान होते हैं, वहीं दूसरी ओर से सडक़ खराब होने के कारण परिषद को भी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ता है।

शहर के इन इलाकों में होता हैं जलभराव

शहर के कई मोहल्ले की स्थिति ड्रेनेज सिस्टम की हकीकत को बयां कर रही है। शहर के बीचो-बीच स्थित नपाध्यक्ष के खुद के वार्ड क्रमांक 05 हाथी गड्ढा, नपा उपाध्यक्ष के वार्ड क्रमांक 12 चिरपुरा रोड, वार्ड क्रमांक 02 पूठ रोड, वार्ड क्रमांक 03 एमएलडी कॉलोनी, वार्ड क्रमांक 7 खजूरी रोड गली नंबर 01 और 02 एवं करोली माता रोड, वार्ड क्रमांक 04 सब्जी मंडी, वार्ड क्रमांक 06 कन्हैया लाल का बाग एवं आदर्श कॉलोनी, वार्ड क्रमांक 08 विधायक गली, वार्ड क्रमांक 09 प्रजापति मोहल्ला, वार्ड क्रमांक 10 गुरुद्वारा मोहल्ला, वार्ड क्रमांक 11 माता कॉलोनी एवं दोहरी रोड, वार्ड 13 बगिया, वार्ड क्रमांक 14 श्री राम गार्डन के पास एवं पचासा रोड, वार्ड क्रमांक 15 भूमिया रोड, वार्ड क्रमांक 16 ताल के पास, वार्ड क्रमांक 17 एवं वार्ड क्रमांक 18 सहित ऐसी कई जगहें हैं जहां आज भी थोड़ी से बारिश का पानी लोगों के घरों में घुस जाता है। इसके अलावा सब्जी मण्डी रोड, मुरैना रोड, नगर पालिका पर पानी भरा रहता है। इसके साथ ही जनपद पंचायत कार्यालय और पुराने तहसील कार्यालय सहित अन्य दफ्तरों एवं मोहल्लों में पानी जमा रहने से लोगों की परेशानी बढ़ जाती हैं।

शहर की सफाई व्यवस्था की लगातार मानिटरिग हो रही है। सफाई कर्मियों को नियमित सफाई का निर्देश दिया गया है। शहरवासियों के सहयोग से ही स्वच्छता अभियान सार्थक होंगा।

शारिब कौसर, सीएमओ नपा अंबाह