जानकारी के अनुसार विक्रम नगर निवासी अमन जाटव (15) साइकिल पर सवार होकर मुरैना की ओर आ रहा था। इसी दौरान सामने से चली आ रही बाइक ने उसे टक्कर मार दी, जिससे अमन के पैर और सिर में चोट आई है। वहीं बाइक सवार सुरेश गुर्जर (25) निवासी पहाड़ी के सिर में भी गंभीर चोट बताई गई है। हादसे के कुछ ही समय बाद हाईवे से गुजर रही बानमोर की 108 एंबुलेंस के ईएमटी रघुराज सैमिल व पायलट वासुदेव परिहार ने घायलों को उठाया और उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आए। ईएमटी सैमिल ने बताया कि घटनास्थल पर उन्हें एक मोबाइल फोन भी मिला, जिसे उन्होंने सिविल लाइंस थाना पुलिस को सौंप दिया है।