जानकारी के अनुसार राजू (34) पुत्र भरत सिंह गुर्जर निवासी महावीरपुरा घर से कुछ दूरी पर प्लाट में भैंस नहा रहा था। तभी सबमर्सीबल पंप से वापस पानी के सहारे करंट मार गया। उसको बचाने पत्नी पिंकी पहुंची तो उसको भी करंट मार गया। तब तक किसी ने बिजली का तार लाइट के कनेक्शन से हटा दिया। राजू को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां उसे चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। परिजन उसे पीएम हाउस पर लाए तो वहां कुछ लोगों ने कह दिया कि इसकी सांस चल रही है। यह सुनकर उसका छोटा भाई मुकेश गुर्जर फैल गया और उसने हंगामा खड़ा कर दिया। उसके साथ और लोग भी आगे आए और चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। परिजनों के समझाने पर जैसे तैसे पीएम हो गया। फिर छोटे भाई मुकेश ने कहा कि डैडबॉडी तब जागी, जब चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई हो जाएगी। परिजनों ने फिर उसको समझाया, तब बड़ी मुश्किल तैयार हुआ और डैडबॉडी को घर ले गया।