27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक करोड़ 30 लाख की लागत से महिला पार्क बनकर तैयार

बदहाल हो गया था एमएस रोड स्थित गांधी पार्क, अब बदल गई सूरत - अध्यक्ष अखिल माहेश्वरी बोले: महिला और बच्चे के लिए देंगे सुरक्षित माहौल

2 min read
Google source verification

मुरैना. जौरा नगर के एमएस रोड स्थित गांधी पार्क दशकों से बदहाल स्थिति में था। इस पार्क में सिर्फ हरी घास को छोडकऱ खेलकूद जैसे कोई साधन तो छोडि़ए, बैठने के लिए सिटिंग एरिया तक नहीं था। लेकिन नगर पालिका ने इस पार्क के कायाकल्प करने की योजना तैयार कर उसे महिला पार्क का नाम दिया।
नगर पालिका ने एक करोड़ 30 लाख के बजट से पार्क विकसित करने की दिशा में कार्य शुरू किया। वर्तमान में निर्माण एजेंसी ने न सिर्फ पार्क का पूरा स्ट्रक्चर व फ्लोरिंग का कार्य को अंतिम रूप दिया है, बल्कि मेन गेट लगाकर पार्क को आकर्षक लुक दिया जा रहा है। इसके अलावा बाउंड्रीवॉल की फिनिशिंग के लिए पुट्टी कराकर कलर पेंट भी करा दिया है। पार्क के अंदर आकर्षकता बढ़ाने के लिए अब सिर्फ पेड़-पौधे लगाए जा रहे हैं तथा खेलकूद व व्यायाम के साधन
जुटाए जा रहे हैं। फिनिशिंग व लाइट फिटिंग का कार्य पूरा होने के बाद एक माह में महिला पार्क जन सुविधा के लिए सुलभ करा दिया जाएगा।

  • पार्क में लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरेगांधी पार्क को महिला पार्क के नाम से विकसित उसमें महिलाओं के लिए ओपन जिम, जॉगिंग सिटिंग एरिया, चेंजिंग रूम जैसी आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। नगर पालिका अध्यक्ष अखिल माहेश्वरी का कहना हैं कि पार्क में किसी भी तरह के अपराधिक शरारती असामाजिक तत्व अप्रिय घटना को अंजाम न दे सकें इसके लिए पूरे पार्क में सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगाकर निगरानी रखी जाएगी। बच्चों के लिए भी झूले, खिसल पट्टी आदि खेलकूद व व्यायाम के साधन भी उपलब्ध रहेंगे। जिससे बच्चों के मानसिक और शारीरिक रूप से विकास में मदद मिल सके। साथ ही पार्क के चारों ओर तैयार बाउंड्री वॉल में आर्कषक हैवी ड्यूटी के ग्लास लगाए जा रहे हैं तथा पार्क के बाहरी हिस्से को आर्कषक लुक दिए जाने पर काम चल रहा है।
  • तीन दशक पूर्व किया था पार्क का निर्माणएम एस रोड पर 30 साल पूर्व गांधी पार्क का निमार्ण किया गया था। उस समय पार्क में बच्चों के लिए खेलकूद के साधन से लेकर जिम लाइटिंग फब्बारे पेड़ पौधे आदि कई सुविधाएं पार्क के अंदर उपलब्ध कराई गई थीं। लेकिन देखरेख के अभाव में 10 साल से पार्क पूरी तरह उजड़ पड़ा था। यहां तक की बाउंड्रीवॉल कई जगह से टूट कर नष्ट हो गई। लेकिन नगर पालिका ने अब पार्क की दशा बदल दी है। सीएमओ वीरेन्द्र रावत, सब इंजीनियर ऋषिकेश शर्मा ने बताया कि वूमेन पार्क का अधिकांश कार्य कंपलीट हो गया है। कलर पेंट व फिनिशिंग का कार्य वर्तमान में चल रहा है।