25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मार्वल की फिल्म ‘एंट मैन 3’ ने भारत में की दमदार ओपनिंग, जानिए फिल्म को मिल रहे हैं कैसे रिएक्शन?

Ant-Man and the Wasp: Quantumania Review: पाल रुड की मुख्‍य भूमिका वाली 'एंट-मैन 3' रिलीज हो गई है। 'एंटमैन एंड द वास्प- क्वांटमेनिया' इस सीरीज की तीसरी फ‍िल्‍म है। इस फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्‍त क्रेज दिखाई दे रहा है। हॉलीवुड प्रेमियों के लिए रिलीज हुई इस फिल्म की एडवांस बुकिंग के साथ ही फर्स्ट डे फर्स्ट रिएक्शन भी सामने आ गए हैं।

3 min read
Google source verification

image

Archana Keshri

Feb 17, 2023

Ant-Man and the Wasp: Quantumania - Movie Review

Ant-Man and the Wasp: Quantumania - Movie Review

Ant-Man and the Wasp: Quantumania Review: आज यानी 17 फरवरी को बॉक्स ऑफिस पर हॉलीवुड फिल्म 'एंट मैन 3' यानी 'एंट-मैन एंड द वास्प: क्वांटममैनिया' (Ant-Man and the Wasp: Quantumania) रिलीज हो गई है। 'एंट-मैन एंड द वास्प: क्वांटमेनियामॉर्वल' सिनेमैटिक यूनिवर्स की फ्रेंचाइजी एंट मैन का तीसरा पार्ट है। फिल्म में पॉल रुड (Paul Rudd), कैथरीन न्यूटन (Kathryn Newton), जोनाथन मेजर्स (Jonathan Majors), इवांगेलिन लिली (Evangeline Lilly), टोनी मैक्कार्थी (Tony McCarthy), बिल माहेर (Bill Maher), मिशेल फ़िफ़र (Michelle Pfeiffer), सैमुअल एल जैक्सन (Samuel L. Jackson) आदि मुख्य भूमिका में हैं. इसे पीटन रीड ने डायरेक्ट किया है। बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड की रिपोर्ट की मानें तो इस फिल्म के एडवांस बुकिंग में 1,00,000 से भी ज्यादा टिकट बिके हैं। भारत में इस फिल्म की ओपनिंग दमदार रही। फिल्म को मिलाजुला रिस्पॉन्स मिल रहा है।


'एंट-मैन 3' से पिटती दिख रही 'शहजादा'


मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की 31 वीं फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। एंटमैन सीरीज (Ant-Man series) की पहली फ‍िल्‍म साल 2015 में आई थी और दर्शकों ने इस फ‍िल्‍म को काफी पसंद किया था। फ‍िर साल 2018 में सीरीज की दूसरी फिल्म 'एंटमैन एंड द वास्प' (Ant-Man and the Wasp) आई। अब 2023 में सीरीज की तीसरी फ‍िल्‍म रिलीज होने जा रही है, जिसको लेकर दर्शकों में जबरदस्‍त क्रेज दिखाई दे रहा है। बता दें, भारत में आज के दिन हॉलीवुड की एंट मैन 3 के अलावा बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर कार्तिक आर्यन की 'शहजादा' (Shehzada) भी रिलीज हुई है। इन दोनों फिल्मों की एडवांस बुकिंग की नई रिपोर्ट सामने आ गई है।


एंट मैन 3 की बिकी सबसे ज्यादा टिकटें


इस रिपोर्ट के अनुसार 'एंट मैन 3' ने 1,06,500 टिकट्स बिकी है। तो वही कार्तिक आर्यन और कृति सेनॉन की फिल्म की महज 25,825 ही टिकट्स बिक पाई है। एंट मैन 3 एडवांस बुकिंग के मामले में 'शहजादा' पर भारी पड़ती दिखाई दे रही है। मीडिया रिपोर्ट् के मुताबिक फिल्म 'एंट-मैन ऐंड द वास्प: क्वांटमेनिया' कार्तिक आर्यन की फिल्म 'शहजादा' की कमाई पर असर डाल सकती है।


'एंट मैन 3' फिल्म की यह है कहानी


बात करें 'एंट मैन 3' फिल्म की कहानी की तो यह सेन फ्रांसिस्को से शुरू होती है और इसमें आप देखगें कि स्कॉट लैंग (पॉल रुड) एक नॉर्मल लाइफ जी रह है। उसके पास कुछ भी खास करने के लिए नहीं है। वह अपनी पत्नी, बेटी और अपने पैरेंट्स के साथ नॉर्मल लाइफ जी रहा होता है। स्कॉट की बेटी कैसी लैंग (कैथरीन न्यूटन) बड़ी हो गई है और साइंस में काफी इंटेलिजेंट भी है। उसने भी अपने पिता की तरह साइंस की मदद से एंट मैन सूट का आविष्कार कर दिया है। हालांकि कैसी लैंग ने इस बीच कुछ गड़बड़ भी कर दी है। जिसकी वजह से स्कॉट लैंग, कैसी, होप (इवांगेलिन लिली), हैंक (माइकल डगलस), जेनेट (मिशेल फिफर) क्वांटम रेल्म पहुंच जाते हैं।

यह भी पढ़ें: फुल टू मसाला फिल्म है शहजादा, कार्तिक आर्यन-कृति सेनन की धमाकेदार परफॉर्मेंस ने जीता दिल


इस विलेन से होगी एंट-मैन और उसकी टीम से मुलाकात


क्वांटम रेल्म में इन लोगो की मुलाकात होती है विलेन कांग द 'कॉन्क्वेरर' (जोनाथन मेजर्स) से। अब असली कहानी यहीं से शुरू होती है। कहानी में आपको आगे देखने के लिए मिलेगा कि क्या एंट मैन और उसकी टीम कांग को रोक पाने में कामयाब हो पाएगी। और कांग बन कैसे? कैसे वह क्वांटम रेल्म में फंस जाता है? और जेनेट का कांग से कनेक्शन क्या है? इन सभी सवालों का जवाब जानने के लिए आपको 'एंट-मैन एंड द वास्प: क्वांटममैनिया' देखनी पड़ेगी।


सोशल मीडिया पर 'एंट मैन 3' को मिल रहे ऐसे रिएक्शन


'एंट-मैन एंड द वास्प: क्वांटमेनियामॉर्वल' फिल्म को मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। जहां तमाम दर्शक इसे पसंद कर रहे हैं, तो वहीं कुछ लोगों ने इस फिल्म की बुराई भी की है। सोशल मीडिया पर इस फिल्म को मार्वल्स स्टूडियो की सबसे खराब फिल्म बताया जा रहा है। The Hollywood Handle नाम के एक ट्विटर अकाउंट ने इस फिल्म को 'द इटर्नल्स' से कंपेयर करते हुए इसे बेकार बताया है। तो वहीं Jeff Loveness नाम के यूजर ने फिल्म की जमकर तारीफ की है।

यह भी पढ़ें: एंट मैन 3 रिलीज से पहले लाई सुनामी, 7 गुना ज्यादा टिकट बेच उड़ा ले गई कार्तिक आर्यन की शहजादा