मंगलवार की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट: जवान की 34वें दिन निकल गई सारी हेकड़ी, 'फुकरे 3' का तूफान
मुंबईPublished: Oct 10, 2023 09:26:19 pm
Box Office collection Report: Fukrey 3 Box Office Collection Day 12- सात फिल्मों के बीच 28 सितंबर को रिलीज हुई फिल्म फुकरे 3 का तूफान कुछ इस तरह आया कि जवान की जान निकल गई।


सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 'फुकरे 3' ने वर्ल्डवाइड 101.25 करोड़ का कारोबार कर लिया है।
Box Office collection Report Tuesday: इस वक्त सिनेमाघरों में दो फिल्में शानदार कमा रही हैं, जिनमें से एक 'फुकरे 3' है और दूसरी फिल्म 'मिशन रानीगंज' है। 'जवान ' के सामने रिलीज हुई कम बजट की 'फुकरे' दर्शकों को अपनी सीट तक खींच पाने में सफल दिख रही है। इस फिल्म ने अब 100 करोड़ क्लब में एंट्री मार ली है।