31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘Bypass Road’ Movie Review: जानें कैसी है नील नितिन मुकेश की ये थ्रिलर फिल्म, क्लाइमेक्स जान हक्के- बक्के रह जाएंगे आप

नील नितिन मुकेश के छोटे भाई नमन नितिन मुकेश ने फिल्म 'बाईपास रोड' ( bypass road ) से निर्देशकीय पारी की शुरुआत की है। तो आइए जानते हैं फिल्म की कहानी।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Nov 08, 2019

'Bypass Road' Movie Review: जानें कैसी है नील नितिन मुकेश की ये थ्रिलर फिल्म, क्लाइमेक्स जान हक्के- बक्के रह जाएंगे आप

'Bypass Road' Movie Review: जानें कैसी है नील नितिन मुकेश की ये थ्रिलर फिल्म, क्लाइमेक्स जान हक्के- बक्के रह जाएंगे आप

बॅालीवुड स्टार नील नितिन मुकेश ( Neil Nitin Mukesh ) द्वारा लिखी कहानी 'बाईपास रोड' ( bypass road ) आज सिनेमाघरों में लग चुकी है। इस फिल्म से लीजेंडरी सिंगर मुकेश के पोते और नील नितिन मुकेश के छोटे भाई नमन नितिन मुकेश ने निर्देशकीय पारी की शुरुआत की है। तो आइए जानते हैं फिल्म की कहानी।

यह एक फैशन डिजाइनर विक्रम कपूर (नील नितिन मुकेश) की कहानी है जो एक दिन घातक दुर्घटना का शिकार होता है, जिस दिन उसकी कंपनी की सेक्सी और नंबर वन मॉडल सारा ब्रिगेंजा (शमा सिकंदर) ( shama sikandar ) को अपने घर में रहस्यमयी ढंग से मरा हुआ पाया जाता है। प्रेस और पब्लिक को लगता है कि इन दोनों हादसों का आपस में कोई न कोई गहरा रिश्ता जरूर है। सारा की मौत पहली नजर में आत्महत्या लगती है, तो उधर विक्रम को भी ऐक्सीडेंट के बाद कुचल कर मारने की कोशिश की जाती है। फिर कहानी अतीत में जाती है, जहां विक्रम और सारा के जिस्मानी रिश्तों का सच सामने आता है। हालांकि विक्रम अपनी ही कंपनी में इंटर्नशिप करनेवाली डिजाइनर राधिका (अदा शर्मा) ( Adah Sharma ) से प्यार करता है और सारा ब्रिगेंजा भी जिम्मी (ताहिर शब्बीर) की मंगेतर है। अब क्या है इनकी मौत की असल सच्चाई यह तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा।

पत्रिका व्यू

फिल्म का क्लाइमेक्स बेहतरीन है

नील नितिन मुकेश की एक्टिंग बेहतरीन रही।

शमा सिकंदर, गुल पनाग जैसे कलाकारों की एक्टिंग भी खूब रही।

फिल्म के गानें कुछ खास नहीं हैं।

स्टोरी लाइन बीच में बोरिंग हो रही है।

कुल मिलाकर पत्रिका एंटरटेंमेंट की ओर से इस फिल्म को 5 में से 2 स्टार्स दिए जाते हैं। हालांकि फिल्म दर्शकों को कितनी पसंद आती हैं यह आने वाले वक्त में ही पता चलेगा।