
गणपत ने किया 5वें दिन खराब कलेक्शन
Box Office Collection: टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की गणपत को रिलीज हुए 5 दिन हो गए हैं, ऐसे में फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हर दिन फ्लॉप हो रही है। टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन (Kriti Sanon) के फैंस को फिल्म का इंतजार था पर ये फिल्म ने हर किसी की उम्मीदों पर पानी फेरा है, फिल्म हर दिन कलेक्शन की आस खोती जा रही है बेहद मुश्किल से 5 दिनों में गणपत ने 10 करोड़ कमाए हैं दशहरे की छुट्टी की भी फिल्म ने कोई फायदा नहीं उठाया और ना हीं वीकेंड पर कोई शानदार कमाई की। अब Sacnilk ने अर्ली ट्रेड के आंकड़े जारी कर दिए हैं बुधवार यानी 25 अक्टूबर पहले बुधवार को गणपत (Ganapath) को गहरी चोट लगी है क्योंकि कलेक्शन जो खराब किया है।
'गणपत' ने इतना किया 5वें दिन कलेक्शन (Ganapath Box Office Collection Day 5)
sacnilk ने गणपत के बुधवार के अर्ली ट्रेड के आंकड़े जारी करते हुए बताया कि गणपत की हालत अगर ऐशी रही तो ये फिल्म जल्द बॉक्स ऑफिस से हट जाएगी। फिल्म खुद को जीतना साबित करने की कोशिश कर रही है उतना नीचे इसका कलेक्शन गिर रहा है।
गणपत फिल्म में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का भी अहम रोल है फिल्म में एक्शन सीन की भरमार है पर फिर भी इस फिल्म को रिस्पांस अच्छा नहीं मिल रहा। माना जा रहा है कि ये फिल्म जल्द बॉक्स ऑफिस से हटकर OTT पर रिलीज होगी।
Published on:
25 Oct 2023 07:37 pm
बड़ी खबरें
View Allमूवी रिव्यू
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
