26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ganapath Box Office Collection: बुधवार को ‘गणपत’ का हाल हुआ बेहाल, 5वें दिन कलेक्शन देख निकले आंसू

Ganapath Box Office Collection Day 5: बुधवार का दिन भी 'गणपत' के लिए बेहद खराब आया है, फिल्म का कलेक्शन औंधेमुंह गिरा है।

less than 1 minute read
Google source verification
ganapath_box_office_collection_day_5_wednesday.jpg

गणपत ने किया 5वें दिन खराब कलेक्शन

Box Office Collection: टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की गणपत को रिलीज हुए 5 दिन हो गए हैं, ऐसे में फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हर दिन फ्लॉप हो रही है। टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन (Kriti Sanon) के फैंस को फिल्म का इंतजार था पर ये फिल्म ने हर किसी की उम्मीदों पर पानी फेरा है, फिल्म हर दिन कलेक्शन की आस खोती जा रही है बेहद मुश्किल से 5 दिनों में गणपत ने 10 करोड़ कमाए हैं दशहरे की छुट्टी की भी फिल्म ने कोई फायदा नहीं उठाया और ना हीं वीकेंड पर कोई शानदार कमाई की। अब Sacnilk ने अर्ली ट्रेड के आंकड़े जारी कर दिए हैं बुधवार यानी 25 अक्टूबर पहले बुधवार को गणपत (Ganapath) को गहरी चोट लगी है क्योंकि कलेक्शन जो खराब किया है।

'गणपत' ने इतना किया 5वें दिन कलेक्शन (Ganapath Box Office Collection Day 5)
sacnilk ने गणपत के बुधवार के अर्ली ट्रेड के आंकड़े जारी करते हुए बताया कि गणपत की हालत अगर ऐशी रही तो ये फिल्म जल्द बॉक्स ऑफिस से हट जाएगी। फिल्म खुद को जीतना साबित करने की कोशिश कर रही है उतना नीचे इसका कलेक्शन गिर रहा है।

गणपत फिल्म में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का भी अहम रोल है फिल्म में एक्शन सीन की भरमार है पर फिर भी इस फिल्म को रिस्पांस अच्छा नहीं मिल रहा। माना जा रहा है कि ये फिल्म जल्द बॉक्स ऑफिस से हटकर OTT पर रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें: Ganapath Box Office: ‘गणपत’ का मंगलवार को खेल हुआ खत्म, पांचवे दिन खस्ता हुआ कलेक्शन