scriptThalaivi movie Review: ‘थलाइवी’ सिनेमा के इतिहास की सबसे टॉप बायॉपिक्स, कंगना के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्म | Kangna Ranaut Thalaivi Movie Review | Patrika News

Thalaivi movie Review: ‘थलाइवी’ सिनेमा के इतिहास की सबसे टॉप बायॉपिक्स, कंगना के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्म

locationनई दिल्लीPublished: Sep 09, 2021 02:22:56 pm

Submitted by:

Archana Pandey

तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत जयललिता की जीवनी पर बनी एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangna Ranaut) की फिल्म ‘थलाइवी’ (Thalaivi) का फर्स्ट रिव्यू सामने आ चुका है। फिल्म की स्क्रीनिंग देखकर कई मशूहर फिल्म क्रिटिक्स ने सोशल मीडिया पर अपना रिव्यू दिया है। जिसमें उन्होंने फिल्म को पांच में से 4 स्टार देकर फिल्म को पावरफुल और सुपरहिट बताया है।

thalaivi.jpg

Kangna Ranaut Thalaivi Movie

नई दिल्ली। Kangna Best One Thalaivi movei Review : एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangna Ranaut) इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘थलाइवी’ (Thalaivi ) को लेकर लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई हैं। तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत जयललिता (Former Chief Minister late Jayalalithaa) की जिंदगी पर आधारित यह फिल्म जल्द ही बड़े पर्दे पर आने वाली है। बड़े पर्दे पर कोरोना के कारण काफी समय बाद कोई फिल्म आ रही हैं। जिसे देखते हुए दर्शक इस फिल्म से काफी उम्मीदे लगाएं बैठें हैं। वहीं, इस फिल्म का रिव्यू देखकर तो फिल्म शानदार बताई जा रही है।
https://twitter.com/hashtag/Thalaivii?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
दरअसल जयललिता की जीवनी पर बनी फिल्म ‘थलाइवी’ (Thalaivii) का फर्स्ट रिव्यू सामने आ चुका है। फिल्म की स्क्रीनिंग देखने के बाद कई मशूहर फिल्म क्रिटिक्स ने सोशल मीडिया पर अपना रिव्यू दिया है। जिसमें उन्होंने फिल्म को पांच में से 4 स्टार देकर फिल्म को पावरफुल और सुपरहिट बताया है।
https://twitter.com/hashtag/OneWordReview?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
मशूहर फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने फिल्म को लेकर ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि ‘ये फिल्म सिनेमा के अब तक के इतिहास की सबसे टॉप बायॉपिक्स में से एक है। फिल्म में मजबूत ड्रामा, इमोशंस है और इसके साथ ही सभी की जबरदस्त परफॉर्मेंसे है। कंगना और अरविंद की एक्टिंग दमदार और शानदार है। इसके अलावा फिल्म पत्रकार और क्रिटिक अजय ब्रह्मात्मज ने इस फिल्म को प्रभावशाली बताते हुए तारीफ की है।
फिल्म पर पत्रकार और क्रिटिक द्वारा दिए गए फिल्म रिव्यूज को देखकर तो यही लग रहा है कि फिल्म ‘थलाइवी’ (Thalaivi ) बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो