
KKBKKJ Twitter Review
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: सलमान खान स्टारर फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को ऑडियंस का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है.। ट्विटर पर फिल्म को लेकर दर्शक बेहद अच्छा रिव्यू दे रही है। सलमान खान के फैन्स काफी समय से ‘किसी का भाई किसी की जान’ में सलमान खान को बड़े पर्दे पर देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। फाइनली आज ईद के मुबारक मौके पर उनके ये लंबा इंतजार खत्म हो गया है । ‘किसी का भाई किसी...’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। ईद के मौके पर रिलीज हुई फिल्म को लेकर भाईजान के फैंस बेहद एक्साइटेड हैं। सुबह से ही फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के लिए सिनेमाघरों के बाहर ऑडियंस की भीड़ उमड़ पड़ी है। इसी के साथ ‘किसी का भाई किसी की जान’ के ट्विटर पर शुरुआती रिव्यू भी आने शुरू हो गए हैं। चलिएजानते हैं ऑडियंस को सलमान खान की ये फिल्म कैसी लगी?
सोशल मीडिया पर ‘किसी का भाई किसी की जान’ का रिव्यू (KKBKKJ Twitter Review) सनसनी मचा रहा है। फैंस को फिल्म में सलमान खान की धमाकेदार एंट्री बेहद पसंद आ रही हैं, तो वहीं फिल्म की सलमान खान के बड़े पर्दे पर आने पर कई फैंस ने नाचने, सीटी बजाने और जोर से तालियां बजाने के वीडियो भी शेयर किए हैं। वहीं एक ट्विटर यूजर ने लिखा, 'किसी का भाई किसी की जान में सलमान खान की एंट्री सचमुच माइंडब्लोइंग और अमेजिंग है। तो वही एक यूजर का कहना है कि ये फिल्म शाहरुख खान की पठान का रिकॉर्ड जरूर तोड देगी और उससे बड़ी मेगा हिट ब्लॉकबस्टर हिट साबित होगी।
(Kisi ka bhai kisi ki jaan Twitter Review) एक यूजर ने कमेंट किया कि 'सलमान खान बीजीएम स्टाइल और भाई का स्वैग भी बहुत अच्छा है, एक्शन के साथ लंबे बाल और सलमान खान की डैशिंग पर्सनैलिटी आपके माइंड को ब्लो कर ही है।' वहीं एक ओर यूजर ने लिखा, 'सीटी मार एंट्री.. वाहो.. इंटरवल के दौरान थिएटर में खलबली मच गई..फरहाद सामजी आप सही थे।' एक और यूजर ने लिखा, 'किसी का भाई किसी की जान में सलमान खान की एंट्री, बोले तो फाड़ डाला भाई ने।' एक और ने लिखा, 'एंट्री और एलिफेंट सीन आग है बॉस, फरहाद सामजी मान गए आपको, ये ब्लॉकबस्टर है।' एक ने लिखा, 'सलमान खान की एंट्री पर पूरा थिएटर स्टेडियम बन गया।'
सलमान खान को आखिरी बार 2021 की फिल्म ‘अंतिम’ में एक फुल फ्लेज्ड रोल में देखा गया था और तब से उन्होंने कई कैमियो किए हैं। फैंस ‘किसी का भाई किसी की जान’ (kisi ka bhai kisi ki jaan) में एक बार फिर सलमान खान (Salman Khan) को बड़े पर्दे पर लीड रोल में देखकर खुशी से झूम रहे हैं। फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित ‘किसी का भाई किसी की जान’ (KKBKKJ) में पूजा हेगड़े (Pooja hegde), वेंकटेश दग्गुबाती, शहनाज़ गिल, राघव जुयाल, भूमिका चावला, जगपति बाबू, विजेंदर सिंह और बाकी स्टारकास्ट का अभिनय शानदार है। फिल्म को अभी से फैंस ने ब्लॉकबस्टर (Blockbuster) हिट बता दिया है।
यह भी पढ़ें: मंदिर में क्रॉप टॉप शॉर्ट ड्रेस पहनकर पूजा करने पहुंची दिशा पटानी, भड़के यूजर्स ने लगाई लताड़
Updated on:
21 Apr 2023 01:20 pm
Published on:
21 Apr 2023 10:59 am
बड़ी खबरें
View Allमूवी रिव्यू
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
