
लियो ने शुक्रवार को दूसरे दिन भी जबरदस्त कलेक्शन किया
Leo Box Office Collection Day 2: फिल्म 'लियो' में विजय थलपति के साथ बॉलीवुड स्टार संजय दत्त भी हैं दोनों की ये फिल्म फैंस को काफी पसंद आ रही है गुरुवार को रिलीज हुई इस फिल्म ने छप्पर फाड़ कमाई कर डाली है अपनी ओपनिंग पर लियो ने 63 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया है वहीं शाहरुख खान की पठान और रजनीकांत की जेलर को भी पीछे छोड़ दिया और 2023 में वर्ल्डवाइड सबसे बड़ी ओपनिंग वाली इंडियन फिल्म भी बन गई है और Sacnilk के अनुसार लियो रिलीज के दूसरे दिन यानी शुक्रवार को भी ताबड़तोड़ कमाई करेगी और लियो ने कुल 6 बड़े रिकॉर्ड्स भी अपने नाम कर लिए हैं...
1. 2023 की रिलीज फिल्मों में वर्ल्डवाइड सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म लियो बनी है।
2. 2023 में तमिलनाडु में सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म भी लियो ही बनी है।
3. कर्नाटक में कॉलीवुड फिल्म की अभी तक की सबसे बड़ी ओपनिंग लियो ने की है।
4. केरल में अभी तक की सबसे बड़ी ओपनिंग भी लियो ने की है।
5. लियो ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 2023 में रिलीज कॉलीवुड फिल्म की सबसे बड़ी ओपनिंग की है।
6. इंडिया में कॉलीवुड फिल्म की अभी तक की सबसे बड़ी ओपनिंग।
शनिवार और रविवार वीकेंड पर करेगी तगड़ी कमाई (Leo Box Office Collection Day 2)
लियो का डायरेक्शन साउथ के बडे़ डायरेक्टर लोकेश कनगराज ने किया है। लियो फिल्म टोटल 5 भाषाओं में रिलीज हुई है वहीं Sacnilk ने उम्मीद जताई है कि वीकेंड यानी शनिवार और रविवार को भी लियो मोटी कमाई कर सकती है। वहीं, दूसरे दिन लियो Sacnilk के आंकड़ों के अनुसार 35 करोड़ का कारोबार करेगी। इसके बाद फिल्म की कुल कमाई 98 करोड़ हो जाएगी।
Published on:
20 Oct 2023 03:11 pm
बड़ी खबरें
View Allमूवी रिव्यू
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
