9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Leo Box Office: ‘लियो’ की आंधी गुरुवार को हुई शांत, 8वें दिन कलेक्शन की निलकी हवा

Leo Box Office Collection Day 8: 'लियो' ने गुरुवार को अभी तक का सबसे कम कलेक्शन किया है फिल्म की कमाई धीरे-धीरे कम होती जा रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
leo_box_office_collection_thursday_day_8.jpg

लियो ने गुरुवार को बेहद खराब कलेक्शन किया

Box Office Collection: विजय थलापति (Vijay Thalapathy) की लियो को गुरुवार को रिलीज हुए 8 दिन हो चुके हैं फिल्म ने 7 दिन रिकॉर्ड ब्रेक कमाई की पर आंठवें दिन फिल्म का कलेक्शन लुढ़क गया, फिल्म ने गुरुवार को बेहद कम कमाई की है लियो (Leo) का बॉक्स ऑफिस पर बैंड बज गया है जहां फिल्म का कलेक्शन धुआंधार हो रहा था वहीं अब ये फिल्म बेहद कम कलेक्शन पर धम गई है Sacnilk ने जो पहले गुरुवार के ट्रे़ड एक्सपर्ट के आंकड़ें जारी किए है वह लियो के फैंस को चौंका सकते हैं आईये जानते हैं लियो ने 8वें दिन कैसा किया बिजनेस...

लियो का 8वें दिन लुढ़का कलेक्शन (Leo Box Office Collection Day 8)
Sacnilk
ने जो बॉक्स ऑफिस के आंकड़ें जारी किए हैं उनमें लियो की कमाई आसमान से जमीन पर आ गई है लियो ने 26 अक्टूबर गुरुवार को यानी 8वें दिन महज 10.25 का कलेक्शन ही किया है अब फिल्म की कुल कमाई 265.60 करोड़ हो गई है पर फिल्म से इस वीकेंड पर कमाल करने की उम्मीद है।

'लियो' 19 अक्टूबर को रिलीज हुई थी उसके 8 दिन बाद 27 अक्टूबर को कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म तेजस (Tejas) रिलीज हो रही है ऐसे में माना जा रहा है कि लियो की बराबरी करना तेजस के लिए नामुमकिन होगा, पर कहा जा रहा है कि वीकेंड पर भी लियो तेजस को पछाड़ देगी।