scriptmission mangal akshay kumar movie review | 15 अगस्त पर लोगों को मिला अक्षय की MISSION MANGAL का तोहफा, देश प्रेम की भावना से ओत-प्रेत है कहानी | Patrika News

15 अगस्त पर लोगों को मिला अक्षय की MISSION MANGAL का तोहफा, देश प्रेम की भावना से ओत-प्रेत है कहानी

locationमुंबईPublished: Aug 15, 2019 10:24:50 am

Submitted by:

Amit Singh

प्रमोशन के समय से ही माना जा रहा है कि बाटला हाउस की तुलना में अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल फायदे में रहेगी।

mission mangal review
mission mangal review

कलाकार- अक्षय कुमार,विद्या बालन,सोनाक्षी सिन्हा,तापसी पन्नू,कीर्ति कुल्हारी,शरमन जोशी,नित्या मेनन,संजय कपूर,जीशान अयूब
निर्देशक- जगन शक्ति
मूवी टाइप- Drama,History
अवधि- 2 घंटा 13 मिनट
स्टार्स- 3.5/5

15 अगस्त हर साल बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार फिल्मों के साथ आता है। इस साल के स्वतंत्रता दिवस पर एक नहीं बल्कि दो फिल्में रिलीज हुई है। पहली है अक्षय कुमार ( Akshay Kumar ) की फिल्म मिशन मंगल ( Mission Mangal ) और दूसरी फिल्म बाटला हाउस ( Batla House ) । प्रमोशन के समय से ही माना जा रहा है कि बाटला हाउस की तुलना में अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल बेहतर बिजनेस करेगी। खैर यह तो समय ही बताएगा। चलिए आपको बताते हैं कैसी है अक्षय की फिल्म।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.