28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mission Raniganj Box Office: अक्षय की ‘मिशन रानीगंज’ तोड़ेगी ‘गदर 2’ का रिकॉर्ड, ओपनिंग पर रचेगी इतिहास!

Mission Raniganj Box Office: अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा की फिल्म 'मिशन रानीगंज द ग्रेट भारत रेस्क्यू' पहले दिन 'जवान' का रिकॉर्ड तोड़ पाती है या नहीं यह देखना होगा।

2 min read
Google source verification
Mission Raniganj Box Office prediction friday day 1 akshay kumar movie opening tremendous

अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन रानीगंज द ग्रेट भारत रेस्क्यू' 6 अक्टूबर को होगी रिलीज

Box Office Prediction: शुक्रवार यानी 6 अक्टूबर को अक्षय कुमार की एक और फिल्म 'मिशन रानीगंज द ग्रेट भारत रेस्क्यू' (Mission Raniganj The Great Bharat Rescue) रिलीज हो रही है। ये फिल्म अनाउंसमेंट के बाद से ही जबरदस्त चर्चा का विषय बन गई है। फिल्म के ट्रेलर को भी अच्छा खासा रिस्पांस मिला था। वहीं अब अक्षय की इस अपकमिंग फिल्म की पहली एडवांस बुकिग रिपोर्ट भी आ गई है। Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार ‘मिशन रानीगंज ने पहले दिन 16 हजार 725 टिकट ही बुक हुए हैं ये फिल्म शुक्रवार 6 अक्टूबर को रिलीज हो रही है जिस वजह से ये अभी तक के आंकड़े हैं जो कल तक बदल सकते हैं

अक्षय की फिल्म पहले दिन इतना करेगी कलेक्शन (Mission Raniganj Box Office Day 1)
Sacnilk
की अर्ली ट्रेड के अनुसार ये वो साइड है जो बॉक्स ऑफिस के आकंड़ों का हिसाब-किताब रखती है। उसके ट्रेड के अनुसार मिशन रानीगंज' अपने पहले दिन 38.25 लाख रुपए का कलेक्शन कर पाएगी। एडवांस बुकिंग के लिहाज से ये कमाई काफी कम है। कहा जा रहा है कि अक्षय की फिल्म गदर 2 का ओपनिंग रिकॉर्ड तोड़ सकती है क्योंकि गदर 2 ने अपने पहले दिन 40 करोड़ का कलेक्शन किया था।

टीनू सुरेश देसाई के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म एक सर्वाइवल थ्रिलर है जो साल 1989 में पश्चिम बंगाल में रानीगंज कोलफील्ड्स के ढहने पर बनी है। अक्षय कुमार फिल्म में रियल लाइफ हीरो जसवंत सिंह गिल की भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं, जिन्होंने रानीगंज कोलफील्ड्स में फंसे 65 खनिकों को बचाया था।

‘थैंक यू फॉर कमिंग’ के साथ क्लैश करेगी ‘मिशन रानीगंज’ (Akshay Kumar Movie)
बता दें, अक्षय और परिणीति स्टारर ‘मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू’ रिया कपूर के प्रोडक्शन की फिल्म ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ के साथ रिलीज हो रही है। इसमें शहनाज गिल, भूमि पेडनेकर, कुशा कपिला, करण कुंद्रा, शिबानी बेदी, अनिल कपूर सहित कईं कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

Story Loader