हेट स्टोरी 3 के Actors को काफी लंबे वक्त से बड़ी हिट का इंतजार है, इसलिए इस फिल्म को लेकर उनकी भी काफी उम्मीदें हैं। शरमन जोशी को एक अच्छा एक्टर माना जाता है, लेकिन इस फिल्म में उन्होंने एक्टिंग के साथ-साथ Hot Scenes भी दिए। करण सिंह ग्रोवर इससे पहले अलोन में बिपाशा बसु के साथ बोल्ड सींस दे चुके हैं, लेकिन शरमन, जरीन और डेजी पहली बार इस तरह के किरदार में नजर आएंगे। जरीन और डेजी दोनों ने ही सलमान खान के साथ फिल्मों में कदम रखा था, सलमान की मूवीज पूरी फैमिली के लिए होती है, इसलिए उनमें बोल्ड सींस नहीं होते। ऐसे में जरीन और डेजी को बोल्ड सींस करते देखना दिलचस्प होगा।