
नरेंद्र मोदी के पीएम बनने का जश्न हुआ दुगना, आखिरकार रिलीज हो गई पीएम मोदी की बायोपिक, जानें कैसी है फिल्म
PM Narendra Modi Movie Review: ओमंग कुमार के निर्देशन में बनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में एक्टर विवेक ओबेरॅाय पीएम मोदी का किरदार अदा कर रहे हैं। ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ फिल्म में मोदी के आम शख्स से प्रधानमंत्री बनने के सफर को दिखाया गया है। 23 मई लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे घोषित हो गए हैं। नरेंद्र मोदी के दोबारा पीएम बनने की खुशी में भारी मात्रा में भीड़ मोदी की बायोपिक देखने जा रहे हैं। तो आइए अब बिना देर किए जानते हैं कैसी है फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी।
एक्टिंग की बात करें तो विवेक ओबेरॉय ने ठीक-ठाक एक्टिंग की है।
फिल्म के सेकंड हाफ में पीएम मोदी की रैली और उनके प्रधानमंत्री बनने से पहले के सफर पर फोकस किया गया। विवेक ने अपनी भाषा को बखूबी पकड़ा और उन्हीं के अंदाज में स्पीच दी।
फिल्म में विवेक ने मोदी का किरदार निभाने की बखूबी कोशिश की। हालांकि वह इसमें पूरी तरह सफल नहीं हो पाए। कुल मिलाकर पत्रिका एंटरटेंमेंट की ओर से इस फिल्म को 5 में से 2 स्टार्स दिए जाते हैं। हालांकि आने वाले हफ्तों में पता चलेगा की फिल्म बॅाक्स ऑफिस पर क्या धमाल मचाती है।
Published on:
24 May 2019 09:54 am
बड़ी खबरें
View Allमूवी रिव्यू
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
