
फिल्म: पुष्पा 2: द रूल
कास्ट: अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना, फहाद फाजिल, राव रमेश।
डायरेक्शन: सुकुमार
स्टोरी: सुकुमार
सिनेमोटोग्राफी: मीरोस्लो कोबा
एडिटिंग: नवीन नूली
जोनर: एक्शन-ड्रामा
रनिंग टाइम: 200 मिनट
स्टार- 3.5/5
Pushpa 2 Review: पुष्पा अब मजदूर नहीं रह गया है, वह चंदन तस्करी के सिंडिकेट का बॉस बन गया है। वह अब चित्तूर का सबसे पावरफुल व्यक्ति बन चुका है। उसके चाहने ना चाहने से सीएम बनते और हटते हैं। वहीं, एसपी भंवर सिंह और मंगल सीनू और पत्नी दक्षा भी बेइज्जती का बदला लेने की फिराक में हैं।
भंवर और पुष्पा में सुलह के लिए सिद्धाप्पा पहल करता है, लेकिन पुष्पा के उसूल मैं झुकूंगा नहीं के कारण उसकी यह पहल फेल हो जाती है।
प्रतीक्षा, वैभवी, चित्रांशी पर रोशनी को फिल्म फुल टू साउथ मसाला लगी, जिसमें शानदार फाइट, ठीक स्टोरी और अच्छी एक्टिंग थी। वहीं, अभय, निहार, मोहित हर्षिल ने कहा कि फिल्म यूं तो अच्छी थी, लेकिन कुछ जगह डिप करने के कारण लेंथ थोड़ी ज्यादा लगी। इसी तरह, प्रभा, शालिनी, अमात्य और विनोद को फिल्म ठीक लगी।
एक्टिंग: पुष्पा के रोल में अल्लू अर्जुन फायर ही रहे। भंवर सिंह के किरदार में फहाद ने तो श्रीवल्ली के रोल में रश्मिका भी अच्छे थे। जगपति बाबू के आने से फिल्म और ग्रैंड हो गई।
जयपुर से पुलकित शर्मा की रिपोर्ट।
Updated on:
05 Dec 2024 01:12 pm
Published on:
05 Dec 2024 11:27 am
बड़ी खबरें
View Allमूवी रिव्यू
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
