script2.0 MOVIE REVIEW: VFX और एक्शन के मामले में ‘SUPERHIT’, पर यहां 2.0 पड़ गई कमजोर… | rajnikanth movie 2.0 full movie review watch online | Patrika News
मूवी रिव्यू

2.0 MOVIE REVIEW: VFX और एक्शन के मामले में ‘SUPERHIT’, पर यहां 2.0 पड़ गई कमजोर…

फिल्म का पहला मूवी रिव्यू सामने आ चुका है। तो आइए जानते हैं कैसी है फिल्म ‘2.0’…

मुंबईNov 29, 2018 / 10:46 am

Riya Jain

rajnikanth movie 2.0 full movie review watch online

rajnikanth movie 2.0 full movie review watch online

फिल्म : 2.0

निर्देशक: एस. शंकर

स्टार कास्ट: रजनीकांत,एमी जैक्सन,अक्षय कुमार

अवधि: 2 घंटा 24 मिनट

स्टार्स: 3/5

बॅालीवुड की सबसे महंगी फिल्म ‘2.0’ आखिरकार बड़े पर्दे पर दस्तक दे चुकी है। रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘2.0’ को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। दक्षिण भारत में तो फिल्म ने रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग के जरिए 100 करोड़ की कमाई का आकड़ा पूरा कर लिया है। मुंबई, दिल्ली और कोलकाता में इस फिल्म के एक शो 1000-1,500 में बुक की जा रही हैं। फिल्म का पहला मूवी रिव्यू सामने आ चुका है। तो आइए जानते हैं कैसी है फिल्म ‘2.0’…

rajnikanth-movie-2-0-full-movie-review-watch-online

रजनीकांत की फिल्म ‘2.0’

इस फिल्म की कहानी कुछ इस तरह शुरू होती है। एक बूढ़ा व्यक्ति मोबाइल फोन टावर से कूद कर जान दे देता है। इसके बाद वसीकरण (रजनीकांत) और उनकी असिस्टेंट नीला (एमी जैक्सन) सामने आते हैं। आपको बता दें नीला कोई इंसान नहीं बल्कि उसके जैसे दिखने वाली रोबोट हैं। इसके बाद अचानक मोबाइल आसपास उड़ने लगते हैं। शहर में मोबाइल फोनों से बनी बड़ी सी चिड़िया आती है और शहर पर हमला करने लगती है। हालात इतने बिगड़ जाते हैं कि वसीकरण को अपने रोबोट चिट्टी को वापस लाना पड़ता है।

 

https://twitter.com/hashtag/BookMyShow?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
rajnikanth-movie-2-0-full-movie-review-watch-online

पत्रिका व्यू

डायरेक्टर ने इस फिल्म को साइंस-फिक्शन के अलावा थोड़ा सा हॉरर भी बनाने की कोशिश की है।

फिल्म में वीएफएक्स का इस्तेमाल जबरदस्त है।

फिल्म के फ्लैशबैक की कहानी कुछ खास इमोशनल नहीं है।

शंकर ने अपनी इस फिल्म को भी बाकी फिल्मों की तरह भव्य बनाया है।

फिल्म में चिट्टी और चिड़िया के बीच की लड़ाई दिलचस्प है।

 

rajnikanth-movie-2-0-full-movie-review-watch-online

शंकर ने फिल्म में एक और सरप्राइज ‘3.0’ यानी ‘कुट्टी’ के रूप में दिया है जिसका इस फिल्म के फैन्स को इंतजार रहेगा। कुल मिलाकर फिल्म के वीएफएक्स और लड़ाई जरूर आकर्षित करने वाली है, पर फिल्म में ‘रोबोट’ फिल्म की तरह कुछ फन एलिमेंट देखने को नहीं मिलेगा। इसके साथ ही फिल्म के कुछ किरदार उतने डेवेलप नहीं किए गए, जो कि फिल्म के हिसाब से होने चाहिए थे। तो पत्रिका एंटरटेंमेंट की ओर से फिल्म को 5 में से 3 स्टार्स दिए जाते हैं। बाकि आने वाले हफ्तों में पता चलेगा कि ‘2.0’ कितनी कामयाबी हासिल करेगी।

Home / Entertainment / Movie Review / 2.0 MOVIE REVIEW: VFX और एक्शन के मामले में ‘SUPERHIT’, पर यहां 2.0 पड़ गई कमजोर…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो