28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

The Sky Is Pink Movie Review: परिवार के असल माएने समझाती है फिल्म, जानें कैसी रही प्रियंका की यह कमबैक फिल्म…

जानें कैसी है फिल्म 'द स्काई इज पिंक' ( the sky is pink )

3 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Oct 11, 2019

The Sky Is Pink Movie Review: परिवार के असल माएने समझाती है फिल्म, जानें कैसी रही प्रियंका की यह कमबैक फिल्म...

The Sky Is Pink Movie Review: परिवार के असल माएने समझाती है फिल्म, जानें कैसी रही प्रियंका की यह कमबैक फिल्म...

बॅालीवुड इंडस्ट्री की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ( priyanka chopra ) लंबे अरसे बाद बॅालीवुड में फिल्म 'द स्काई इज पिंक' ( the sky is pink ) से वापसी कर रही हैं। आज यह मूवी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। 'द स्काई इज पिंक' में प्रियंका के अलावा एक्टर फरहान अख्तर ( farhan akhtar ) , जायरा वसीम ( zaira wasim ) और रोहित सर्राफ ( rohit saraf ) भी लीड किरदार में हैं। यह फिल्म प्यार, परिवार, रिलेशन, लाइफ और मौत तक की सारी कहानी बयां करती है। इस फिल्म का निर्देशन शोनाली बोस ने किया है। के सफर पर लेकर जाएगी। ये एक ऐसी स्टोरी है जिसका आप आसानी से चित्रण कर पाएंगे। बस फर्क इतना है कि शोनाली बोस ( shonali bose ) की ये फिल्म आपका दिल जीत लेगी। जिस तरह से उन्होंने इस फिल्म में इमोशन डाले हैं वह काबिले-तारीफ है। फिल्म ऐसी है कि ये आपको हंसाएगी भी और रुलाएगी भी।

फिल्म की कहानी
यह फिल्म आयशा चौधरी ( जायरा वसीम ) नाम की लड़की और उसके परिवार की कहानी है। उसे पैदा होते एससीआईडी यानी सिवियर कम्बाइन्ड इम्यूनो डेफिशिएंसी जैसी गंभीर बीमारी होती है। आयशा की बॉडी में इम्यून सिस्टम होता ही नहीं है जिसके चलते वे तेजी से एलर्जी पकड़ लेती हैं और भीड़-भाड़ वाली जगह पर नहीं आ-जा सकती। एक ऐसी बीमारी जो तेजी से इंफेक्शन पकड़ती है। आयशा चौधरी को आगे जाकर पल्मोनरी फाइब्रोसिस नाम की फेफड़ों की बीमारी भी हो जाती है जो कि लाइलाज है।

इसी कारण आयशा (जायरा वसीम) सोचती है कि मर जाना ओके है। बल्कि ‘कूल’ है क्योंकि आपको मरने से बचाना किसी के हाथ में नहीं होता, यहां तक की डॉक्टर के हाथ में भी नहीं। इसके बाद शुरू होती है उसके माता-पिता की प्रेम कहानी जो काफी दिलचस्प होती है। जायरा वसीम की मां का किरदार अदिति (प्रियंका चोपड़ा) और पिता का किरदार निरेन (फरहान अख्तर) ने निभाया है। इनकी लव स्टोरी में शादी, माता-पिता बनने और सेक्स लाइफ तक के सारे सफर को दिखाया जाता है।

अदिति और निरेन (मूज और पैंडा) अपने पहले बच्चे तान्या को एससीआईडी की वजह से खो चुके होते हैं जो कि एक बहुत ही रेअर बीमारी होती है। दूसरे बच्चे इशान (रोहित सराफ) को ये जेनेटिक बीमारी नहीं होती है लेकिन तीसरे बच्चे यानी आयशा को ये बीमारी हो जाती है।

पत्रिका व्यू

प्रियंका से लेकर रोहित सर्राफ तक की बेहतरीन एक्टिंग देखने को मिली।

फिल्म की कहानी बेहतरीन ढंग से पेश की गई।

मूवी में काफी ह्यूमर देखने को मिलेगा।

सेकेंड हॅाफ काफी इमोशनल है।

कुल मिलाकर पत्रिका की ओर से इस फिल्म को 5 में से 4 स्टार्स दिए जा सकते हैं। हालांकि दर्शकों को यह फिल्म कितनी पसंद आती है, यह आने वाले हफ्ते में ही पता चलेगा।