उज्जैन. कार्तिक पूर्णिमा की संध्या, शिप्रा तट पर एक माह के कार्तिक मेले की शुरुआत हुई। दीप प्रज्वलन के साथ फीता काटकर कलेक्टर मनीष सिंह ने शुभारंभ किया और फिर मेला मंच से सैकड़ों ग्रामीण जनों को मतदान करने की शपथ दिलाई। इस बार मेले में जनरल आइटम, मीना बाजार सहित सभी सेक्टर में 600 दुकानें लगी हैं। स्वच्छता पर निगम का विशेष फोकस है और पूरे मेले को पॉलिथीन फ्री रखा गया है, जो उपयोग करते पाए जाएंगे उन पर जुर्माना लगेगा। मेला शुरुआत के बाद मंच से भजन प्रस्तुति हुई। गायक प्रभुलाल मालवीय ने कबीर भजन व श्याम कुमार पीरू ने तेजाजी की संगीतमयी कथा सुनाई। जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे। मेले में लगी स्वच्छता प्रदर्शनी का शुभारंभ भी कलेक्टर ने किया। निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने मेले की प्लानिंग व ध्येय पर प्रकाश डाला। इससे पूर्व गायत्री शक्तिपीठ के सहयोग से दीप प्रज्वलित कराए गए। अपर आयुक्त मनोज पाठक, उपायुक्त सुनील शाह, योगेन्द्र पटेल ने अतिथियों का स्वागत किया। संचालन पीआरओ रईस निज़ामी ने किया। टीम डिवाइन ने स्वच्छता पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुति दी।