30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

2,610 लोगों को बुखार ने जकड़ा, गैस्ट्रो और मलेरिया के मरीजों की संख्या बढ़ी

मानसून बाद भी कम नहीं हो रहीं बीमारियां, शुरूआत में हुई अच्छी बरसात के बाद बरसात न होने के कारण इन बीमारियों में बढ़ोत्तरी हुई है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Vikas Gupta

Oct 22, 2015

fever

fever

मुंबई। मानसून समाप्त होने
बाद भी बरसाती बीमारियां कम नहीं हो रही हैं। पिछले सात दिनों में तकरीबन 3082
लोगों को विभिन्न बीमारियों ने अपनी चपेट में लिया है, जिसमें बुखार के 2610 मरीज
शामिल हैं। गैस्ट्रो व मलेरिया के मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है। मानसून
का महीना समाप्त होने के बावजूद विभिन्न बरसाती बीमारियां लोगों को परेशान कर रही
हैं, जिसमें बुखार, मलेरिया, लेप्टो, डेंगू, स्वाइन फ्लू, गैस्ट्रो, टायफाइड,
हेपेटाइटिस आदि शामिल हैं। शुरूआत में हुई अच्छी बरसात के बाद बरसात न होने के कारण
इन बीमारियों में बढ़ोत्तरी हुई है।

3082 तक पहुंची मरीजों की
संख्या
पिछले सप्ताह 15 से 21 अक्टूबर के दौरान इन मानसूनी बीमारियों क ी चपेट
में आये मरीजों की संख्या 3082 तक पहुंच गई है। इसमें सबसे अधिक मरीज बुखार के हैं।
मनपा के स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुखार के 2610, मलेरिया के
202, गैस्ट्रो के 162, लेप्टो के 2, डेंगू के 40, स्वाइन फ्लू के 2, टायफाइड के 35
व हेपेटाइटिस के 29 मरीज पाये गए हैं। बता दें कि सितंबर महीने में लगभग 14 हजार
760 मरीज पाये गए थे। अक्टूबर महीने के शुरू आती सप्ताह में 1 से 5 अक्टूबर तक लगभग
2009 मरीज पाये गए थे, जबकि 6 से 11 अक्टूबर के दौरान 3401 मरीज पाये गए थे।

ये भी पढ़ें

image