मुंबई। मानसून समाप्त होने
बाद भी बरसाती बीमारियां कम नहीं हो रही हैं। पिछले सात दिनों में तकरीबन 3082
लोगों को विभिन्न बीमारियों ने अपनी चपेट में लिया है, जिसमें बुखार के 2610 मरीज
शामिल हैं। गैस्ट्रो व मलेरिया के मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है। मानसून
का महीना समाप्त होने के बावजूद विभिन्न बरसाती बीमारियां लोगों को परेशान कर रही
हैं, जिसमें बुखार, मलेरिया, लेप्टो, डेंगू, स्वाइन फ्लू, गैस्ट्रो, टायफाइड,
हेपेटाइटिस आदि शामिल हैं। शुरूआत में हुई अच्छी बरसात के बाद बरसात न होने के कारण
इन बीमारियों में बढ़ोत्तरी हुई है।