24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ITI में प्रवेश के लिए 3.59 लाख छात्रों ने किया आवेदन

प्रदेश में आईटीआई की कुल एक लाख 37 हजार सीटें राज्य में 417 सरकारी और 538 निजी आईटीआई

less than 1 minute read
Google source verification
Patrika Pic

ITI में प्रवेश के लिए 3.59 लाख छात्रों ने किया आवेदन

मुंबई. रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम के प्रति रुझान को देखते हुए राज्य के 3.59 लाख छात्रों ने आईटीआई में प्रवेश के लिए आवेदन किया है। प्रदेश में आईटीआई की कुल एक लाख 37 हजार सीटें हैं। आईटीआई पाठ्यक्रम की पढ़ाई के बाद लोगों को नौकरी मिलने की संभावना अधिक होती है। इसके चलते छात्रों का आईटीआई की ओर रुझान बढ़ा है। आईटीआई में प्रवेश की फाइनल लिस्ट एक जुलाई को जारी होगी। राज्य में 417 सरकारी और 538 निजी आईटीआई हैं। सरकारी आईटीआई में 89 हजार 616 और निजी आईटीआई में 47 हजार 684 सीटें हैं। सरकारी और निजी दोनों तरह के संस्थानों में मिला कर कुल एक लाख 37 हजार 300 सीटें हैं। हर साल आईटीआई में इलेक्ट्रिीशियन, वेल्डर, मैकेनिक, डीजल और मोटर मैकेनिक के लिए छात्रों की अधिक प्राथमिकता देखने को मिलती है।

आईटीआई में प्रवेश की फाइनल लिस्ट एक जुलाई को जारी होगी। राज्य में 417 सरकारी और 538 निजी आईटीआई हैं। सरकारी आईटीआई में 89 हजार 616 और निजी आईटीआई में 47 हजार 684 सीटें हैं।