
ITI में प्रवेश के लिए 3.59 लाख छात्रों ने किया आवेदन
मुंबई. रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम के प्रति रुझान को देखते हुए राज्य के 3.59 लाख छात्रों ने आईटीआई में प्रवेश के लिए आवेदन किया है। प्रदेश में आईटीआई की कुल एक लाख 37 हजार सीटें हैं। आईटीआई पाठ्यक्रम की पढ़ाई के बाद लोगों को नौकरी मिलने की संभावना अधिक होती है। इसके चलते छात्रों का आईटीआई की ओर रुझान बढ़ा है। आईटीआई में प्रवेश की फाइनल लिस्ट एक जुलाई को जारी होगी। राज्य में 417 सरकारी और 538 निजी आईटीआई हैं। सरकारी आईटीआई में 89 हजार 616 और निजी आईटीआई में 47 हजार 684 सीटें हैं। सरकारी और निजी दोनों तरह के संस्थानों में मिला कर कुल एक लाख 37 हजार 300 सीटें हैं। हर साल आईटीआई में इलेक्ट्रिीशियन, वेल्डर, मैकेनिक, डीजल और मोटर मैकेनिक के लिए छात्रों की अधिक प्राथमिकता देखने को मिलती है।
आईटीआई में प्रवेश की फाइनल लिस्ट एक जुलाई को जारी होगी। राज्य में 417 सरकारी और 538 निजी आईटीआई हैं। सरकारी आईटीआई में 89 हजार 616 और निजी आईटीआई में 47 हजार 684 सीटें हैं।
Published on:
01 Jul 2019 10:12 am
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
