8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाराष्ट्र में शादी में खाना खाने से 600 मेहमान बीमार पड़े, बच्चे की मौत, 17 की हालत गंभीर

Maharashtra Food Poisoning : महाराष्ट्र में सामूहिक विवाह समारोह में खाना खाने से 600 से ज्यादा लोगों की तबियत बिगड़ गई। एक पीड़ित बच्चे की मौत होने की खबर है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Apr 27, 2025

Maharashtra Food poisoning case

महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर (Chhatrapati Sambhaji Maharaj) जिले के कन्नड तालुका के अंबाला ठाकुरवाडी गांव में एक सामूहिक विवाह समारोह के भोज के दौरान फूड पॉइजनिंग की बड़ी घटना सामने आई है। इस घटना में लगभग 600 लोग बीमार हो गए हैं, वहीं एक 8 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है। जबकि 17 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। पीड़ितों को छत्रपति संभाजीनगर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को अंबाला गांव में आदिवासी ठाकर समाज की आठ लड़कियों का सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया गया था। इस खुशी के मौके पर अंबाला सहित आस-पास के कई गावों से बड़ी संख्या में मेहमान पहुंचे थे। समारोह के बाद रात में सभी ने खाना खाया।

शुरुआत में सब कुछ सामान्य था, लेकिन भोज समारोह के बाद अगले दिन शनिवार को बड़ी संख्या में लोगों को उल्टी, दस्त और पेट दर्द की शिकायत होने लगी। कथित तौर पर फूड पॉइजनिंग की वजह 8 वर्षीय सुरेश गुलाब मधे की मौत हो गई। वहीं 17 लोगों की हालत गंभीर हो गई।

यह भी पढ़े-Maharashtra: हल्दी की रस्म के दौरान पिता ने बेटी और दामाद पर बरसाईं गोलियां, लव मैरिज से था खफा

घटना की गंभीरता को देखते हुए कई मरीजों को छत्रपति संभाजीनगर के बड़े अस्पतालों में रेफर किया गया है, जबकि कुछ का इलाज करंजखेड ग्रामीण अस्पताल और अन्य निजी अस्पतालों में जारी है।

शुक्रवार शाम समारोह में आये लोगों ने खाना खाना शुरू किया, जिसमें सैकड़ों लोगों ने भोजन किया। रात में ही पीड़ितों में फूड पॉइजनिंग के लक्षण दिखने लगे, जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई।

उधर, घटना की सूचना मिलते ही जिला स्वास्थ्य अधिकारी व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। इस बीच पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है। फूड पॉइजनिंग का सटीक कारण जानने के लिए खाद्य एवं औषधि प्रशासन (FDA) की मदद ली जा रही है। खाने के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं। फिलहाल, गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीमें तैनात कर दी गई हैं और पीड़ित लोगों का इलाज चल रहा है।