16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुलुंड नगरी में तीसरी बार आचार्यपदवी का अनुष्ठान

आचार्य पद ग्रहण समारोह

less than 1 minute read
Google source verification
mumbai news

मुलुंड नगरी में तीसरी बार आचार्यपदवी का अनुष्ठान

मुंबई. श्री मुलुंड श्वेतांबर मूर्तिपूजक जैन संघ रोड झावेर रोड के तत्वाधान में पांच दिवसीय तीसरा आचार्य पद ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया है। आयोजन के तीसरे दिन जिन शासन ज्योतिर्धर पू. विजयरामचन्द्र सुरीश्वर महराज के कवि मूर्धन्य शिष्यरत पंचरत्न श्री विजय आचार्य पदघोषित ने आचार्य उपाधि ग्रहण की। जिसके बाद अब उनका नाम पूज्य आचार्य विजय श्री मोक्षरति सुरेश्वरजी रखा गया।
कई वर्षों बाद मुलुंड नगरी में यह तीसरी बार आचार्यपदवी अनुष्ठान किया गया। मुलुंड कालिदास नाट्यगृह के परिसर में आयोजन आचार्य पद ग्रहण समारोह में विधि -विधान पूर्वक पूजा अर्चना की गई। लाभार्थियों ने आचार्य के चरणरज को छू कर आशीर्वाद प्राप्त किया। आज भगवान की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी तथा पांचवें दिन पूजा -अर्चना की जाएगी।
यह महोत्सव रविवार को पूजा व आचार्य वंदन के साथ समाप्त होगा। इस अवसर पर आयोजन में बंगलोर, पालितारा, राजस्थान, गुजरात सहित पूरे देश से हजारों की संख्या श्वेतांबर मूर्तिपूजक जैन अनुयाई उपस्थित होकर प्रभाकर विजय महराज के प्रवचन का अनुसरण किया।