मुंबई

NCP में फूट के बाद पहली बार शरद पवार के घर गए अजित पवार, बोले- पॉलिटिक्स अपनी जगह, काकी से मिलना था

NCP Aajit Pawar: अजित पवार ने कहा, “मेरी अंतरात्मा ने मुझसे कहा मुझे वहां जाना चाहिए। इसलिए मैं वहां गया। पवार साहेब वहां थे, सुप्रिया वहां थीं, काकी वहां थीं।"

2 min read
Jul 15, 2023
शरद पवार और अजित पवार की गुप्त मुलाकात पर बड़ा खुलासा

Aajit Pawar Silver Oak: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार सरकार में शामिल होने के बाद पहली बार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार के आवास सिल्वर ओक पहुंचे। शुक्रवार को एनसीपी संस्थापक शरद पवार की पत्नी प्रतिभा पवार को सर्जरी के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई। दक्षिण मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में उनकी हाथ से संबंधित सर्जरी हुई। जिसके बाद रात में ही भतीजे अजित पवार एनसीपी सुप्रीमो के आधिकारिक आवास पर चाची का हालचाल जानने पहुंचे।

एनसीपी के वरिष्ठ नेता अजित दाद आज नासिक दौरे पर है। सिल्वर ओक जाने के संबंध में पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर अजित पवार ने कहा, “कल काकी का ऑपरेशन हुआ था। उनके हाथ में हल्की चोट लगी है। मुझे दोपहर में ही ऑपरेशन के बाद जाना था लेकिन देर हो गई। क्योंकि विभागों के आवंटन की घोषणा के बाद मैं मंत्रालय में था, विधान भवन में था।“ अजित पवार ने कहा कि चूंकि मानसून सत्र सोमवार से है इसलिए मैं विधानसभा अध्यक्ष से मिलना चाहता था। यह भी पढ़े-आप करें तो कूटनीति और हम करें तो बेईमानी... संजय राउत का BJP और CM शिंदे पर फूटा गुस्सा

उन्होंने कहा, “मैंने फोन किया तो सुप्रिया सुले ने बताया कि दादा हम सिल्वर ओक जा रहे हैं, आप वहीं आ जाओ. मुझे कैसे भी काकी से मिलना था, राजनीति अपनी जगह है, हमारी भारतीय संस्कृति में परिवार को महत्व दिया जाता हैं। पवार परिवार की परंपरा हमें हमारे दादा-दादी द्वारा सिखाई गई है, बाद की पीढ़ियों में हमारे माता-पिता, चाचा और चाची द्वारा सिखाई गई है। इसलिए मैं आधे घंटे के लिए मिलने गया था।“

अजित पवार ने पत्रकारों से उल्टा सवाल पूछते हुए कहा, “मेरी अंतरात्मा ने मुझसे कहा मुझे वहां जाना चाहिए। इसलिए मैं वहां गया। पवार साहेब वहां थे, सुप्रिया वहां थीं, काकी वहां थीं, इसमें क्या कोई समस्या है?” इस दौरान अजित पवार ने यह भी साफ किया कि हाल के सियासी घटनाक्रम पर कोई चर्चा नहीं हुई है।

बता दें कि अजित पवार अपनी चाची प्रतिभा के करीबी माने जाते हैं। कहा जाता है कि 2019 में प्रतिभा पवार ने ही कथित तौर पर अजित पवार को एनसीपी में वापस लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, जब अजित पवार और फडणवीस ने विधानसभा चुनाव के बाद अल्पकालिक सरकार बनाई थी। अजित पवार एनसीपी में बगावत करने के बाद 2 जुलाई को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार में शामिल हो गए थे।

Published on:
15 Jul 2023 02:59 pm
Also Read
View All

अगली खबर