30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आमिर खान और कियारा आडवाणी बने एयू बैंक के ब्रांड एंबेसडर

ग्राहकों को मिलेगी डिजिटल बैंकिंग सेवा, क्रेडिट कार्ड भी जारी करेगा बैंकएयू 0101 ऐप लांच, वीडियो कॉल पर बैंक में खुलेगा खाता

less than 1 minute read
Google source verification
आमिर खान और कियारा आडवाणी बने एयू बैंक के ब्रांड एंबेसडर

आमिर खान और कियारा आडवाणी बने एयू बैंक के ब्रांड एंबेसडर

मुंबई. कारोबारी विस्तार और ग्राहक सेवा में सुधार के लिए एयू स्माल फाइनेंस बैंक की ओर से बड़ी पहल की गई है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में फैली शाखाओं के जरिए बैंक अपने ग्राहकों को डिजिटल बैंकिंग सेवा प्रदान करेगा। वीजा के सहयोग में विभिन्न तबकों की जरूरत पूरी करने के लिए एयू बैंक क्रेडिट कार्ड भी जारी करेगा। बैंक ने खास एयू 0101 ऐप लांच किया है। ऐप के माध्यम से खाताधारक घर बैठे जरूरी बिलों का भुगतान, फंड ट्रांसफर आदि काम निपटा सकते हैं। वीडियो कॉल के माध्यम से बैंक में न सिर्फ खाता खोल सकते हैं बल्कि अन्य काम भी निपटा सकते हैं। अभिनेता आमिर खान और अभिनेत्री कियारा आडवाणी बतौर ब्रांड एंबेसडर बैंक से जुड़ गए हैं। आमिर और कियारा की मौजूदगी में एयू बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ संजय अग्रवाल ने बुधवार को यह जानकारी मीडिया को दी। नई सेवाओं की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने के लिए बदलाव हमसे है...नाम से बैंक प्रचार अभियान शुरू करेगा। कियारा और आमिर प्रचार मुहिम का चेहरा होंगे। अग्रवाल ने बताया कि 15 राज्यों और दो केंद्र शासित क्षेत्रों में हमारे 750 से ज्यादा बैंकिंग टच प्वाइंट्स हैं। आज की पीढ़ी डिजिटल बैंकिंग सेवा चाहती है। सरल-सुगम-भरोसेमंद सेवा के जरिए हम ग्राहकों का भरोसा हासिल करना चाहते हैं। उम्मीद है कि आने वाले समय में बैंकिंग कारोबार की तस्वीर बदलेगी।

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

मुंबई

महाराष्ट्र न्यूज़

ट्रेंडिंग