
sexual harassment
रोहित तिवारी की रिपोर्ट...
(मुंबई): आईआईटी बॉम्बे के अंतिम वर्ष के छात्र पर उसके जूनियर छात्रों ने यौन उत्पीडन करने का आरोप लगाया है। आईआईटी बॉम्बे के कॉन्फेशन पेज पर पिछले कई दिनों से इस तरह के पोस्ट सामने आ रहे हैं।
कॉलेज ने बनाया जूनियर्स का गाइड,गलत काम करने लगा छात्र
सूत्रों के अनुसार, आरोपी छात्र को आईआईटी के 'मूड इंडिगो' ईवेंट के समय प्रथम वर्ष के छात्रों का परामर्शदाता बनाया गया था। इसमें वो नए छात्रों को आईआईटी के एकेडमिक ईयर में गाइड करने वाला था। लेकिन आरोप हैं कि परामर्शदाता बनते ही उसने उसने करीब एक दर्जन जूनियर छात्रों का यौन उत्पीडन किया और अश्लील मैसेज भेजे।
जूनियर छात्रों ने अनुशासन समिति को इस बारे में शिकायत की। छात्रों का कहना है कि पांच महीने हो जाने के बाद भी आरोपी छात्र के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया है। आईआईटी के डीन से जब इस घटना के बारे पूछा गया, तब उन्होंने कहा कि हमने इस पर मार्च महीने में एक्शन लेकर उसे चेतावनी दी थी।
कुछ भी कहने से बच रहा कॉलेज प्रशासन
विदित हो कि आईआईटी की ओर से कोई भी व्यक्ति कैमरे के सामने बोलने को तैयार नहीं है। संभव है इसी वजह से आईआईटी के छात्रों ने सोशल मीडिया कि मदद लेकर इसके विरोध में पोस्ट करना शुरू किया है और इसकी चर्चा हो रही है। छात्रों का ये भी आरोप है कि मामले में इस वजह से कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा क्योंकि इससे आईआईटी बॉम्बे कि छवि खराब होगी। बताया जा रहा है कि अगर इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो आईआईटी बॉम्बे के छात्र आने वाले कन्वोकेशन प्रोग्राम का बहिष्कार कर सकते हैं।
Published on:
19 Jun 2018 05:15 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
