Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के उद्योग मंत्री उदय सामंत ने कहा कि महाविकास अघाड़ी लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है। उदय सामंत ने विरोधियों से सवाल पूछते हुए कहा “जब मैं राकांपा (एनसीपी) छोड़कर शिवसेना में शामिल हुआ तो क्या मैंने ‘खोके’ (करोड़ों रूपये) लिए थे?”
Shiv Sena Uddhav Thackeray: महाराष्ट्र में सत्ता हस्तांतरण के बाद से नेताओं के दलबदल का सिलसिला लगातार जारी है। कई भरोसेमंद नेताओं के टूटने से सियासी गलियारों में पारा चढ़ा हुआ है। इस बीच उद्धव ठाकरे गुट के शिवसेना नेता चंद्रकांत खैरे ने एक बड़ा दावा कर राज्य की राजनीति में हलचल मचा दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के 22 विधायक बीजेपी के दिग्गज नेता देवेंद्र फडणवीस के संपर्क में हैं। खैरे ने यह भी कहा था कि अगर शिंदे गुट के विधायक को सुप्रीम कोर्ट अयोग्य घोषित करती है तो फडणवीस कांग्रेस विधायकों के साथ सरकार में बने रहने की योजना तैयार रखी है। खैरे के इस दावे की कांग्रेस नेता कड़े शब्दों में आलोचना कर रहे हैं।
एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली सरकार में उद्योग मंत्री उदय सामंत ने अब महाविकास अघाड़ी (MVA) को लेकर सनसनीखेज दावा किया है। सामंत ने कहा, एमवीए के 12 से 13 विधायक शिंदे-फडणवीस के संपर्क में हैं। यह भी पढ़े-Andheri Bypoll Result: अंधेरी उपचुनाव में ऋतुजा लटके Vs ‘नोटा’ का मुकाबला! कहीं इस वजह से तो नहीं?
शिंदे खेमे के शिवसेना नेता उदय सामंत ने एक संवाददाता सम्मेलन में मध्यावधि चुनाव की संभावना को खारिज कर दिया। इस दौरान उन्होंने चौंकाने वाला खुलासा किया और कहा कि मध्यावधि चुनाव की कोई संभावना नहीं है, इसके विपरीत महाविकास अघाड़ी के 12 से 13 लोग हमारे संपर्क में हैं। सामंत ने कहा, एमवीए के नई नेता हमारे साथ आना चाहते है. बीजेपी और शिंदे के पास विधायकों की संख्या 170 है।
उन्होंने आगे कहा कि महाविकास अघाड़ी लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है। उदय सामंत ने विरोधियों से सवाल पूछते हुए कहा “जब मैं राकांपा (एनसीपी) छोड़कर शिवसेना में शामिल हुआ तो क्या मैंने ‘खोके’ (करोड़ों रूपये) लिए थे?”
बता दें कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के महा विकास अघाड़ी (एमवीए) गठबंधन के दिग्गज नेता लंबे समय से यह दावा कर रहे हैं। इस बीच अब एनसीपी (राकांपा) के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने भविष्यवाणी कि है कि शिंदे सरकार जल्द सत्ता से बेदखल होने वाली है। एक दिन पहले ही उद्धव ठाकरे ने अपने कार्यकर्ताओं से मध्यावधि चुनाव की तैयारी शुरू करने को कहा है।