Drishyam 2 के लिए अजय देवगन-तब्बू ने वसूली मोटी रकम, अक्षय खन्ना को मिली सिर्फ इतनी फीस
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और एक्ट्रेस तब्बू की फिल्म 'दृश्यम 2' बॉक्स आफिस पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म बॉक्स आफिस पर धमाल मचा रही है। अभिषेक पाठक द्वारा निर्देशित फिल्म में अजय देवगन, तब्बू, अक्षय खन्ना, श्रिया सरन, इशिता दत्ता सहित अन्य कलाकार हैं। 'दृश्यम 2' को कथित तौर पर लगभग 50 करोड़ रुपए के बजट में बनाया गया है। इसके लिए फिल्म की स्टार कास्ट ने भी मोटी रकम वसूली है।